Burning house – अगलगी में 6 बकरी समेत कैश व बर्तन जले, ठंड में बिस्तर भी स्वाहा
तियर थाना क्षेत्र के तियर गांव में मंगलवार की अहले सुबह हुई घटना
Burning house बिहिया अंचल क्षेत्र के तियर गांव में झोपड़ीनुमा घर में मंगलवार की अहले सुबह आग लगने की घटना में 6 बकरियों की जलकर मौत हो गयी। वहीं घर में रखे हजारों की नकदी, बर्तन, बिछावन, अनाज समेत सब कुछ जलकर नष्ट हो गया जिससे भीषण ठंड के इस मौसम में पीड़ित परिवार के सामने रहने व खाने की भीषण समस्या उत्पन्न हो गयी है।
शर्मनाक:-भोजपुर में पिड़िया विसर्जन करने गयी किशोरी को अगवा कर गैंग रेप
जानकारी के अनुसार तियर निवासी स्व. शिवजी पासवान के पुत्र भभूति पासवान अपने परिवार के साथ घर में सोया हुआ था। इसी दौरान अचानक झोपड़ी में आग लग गयी जिससे सभी लोग घर से निकलकर बाहर की तरफ भाग निकले। शोर होते हीं गांव के लोग भी जुट गये परन्तु तब तक देखते हीं देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिससे घर के अंदर बंधी हुई 6 बकरियां जलकर मर गयीं।
एकमात्र भारतीय बल्लेबाज जिन्हें पदार्पण के बाद कभी टेस्ट टीम से बाहर नहीं किया गया
परिजनों के अनुसार घर के बक्से में रखा हुआ 6 हजार रूपया, बर्तन, बिछावन, अनाज समेत सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने तियर थाने में एक आवेदन दिया है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है। घटना को लेकर गांव में अफरा-तफरी मची रही।