Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsसंपत्ति बंटवारे के विवाद को लेकर मां-बेटा समेत तीन को पीटा

संपत्ति बंटवारे के विवाद को लेकर मां-बेटा समेत तीन को पीटा

Ghaziapur – जख्मियों का सदर अस्पताल में कराया जा रहा ईलाज

सिन्हा ओपी क्षेत्र के गजियापुर गांव में बुधवार की सुबह घटी घटना

खबरे आपकी  आरा। भोजपुर जिले के गजियापुर (Ghaziapur) गांव में बुधवार की सुबह संपत्ति बंटवारे के विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष के मां-बेटा समेत तीन जख्मी हो गया। सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मियों में स्व.रामखुश यादव की पत्नी रामप्यारी देवी, पुत्र रंजय यादव एवं पुत्री सुमन कुमारी हैं।

जख्मी रामप्यारी देवी ने बताया कि पति के देहांत के बाद से ही उनके भैसुर से संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है। आज सुबह उसी विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया, जिसको लेकर दोनों पक्षो के बीच कहासुनी हुई। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई। जिसके बाद दूसरे पक्षो द्वारा मां-बेटा समेत तीन की पिटाई कर दी। इससे तीनों जख्मी हो गए।

भोजपुर से बड़ी खबर: तरारी के पूर्व विधायक से मांगी 50 लाख की रंगदारी

deadly bridge in Bihiya – अंग्रेजों के जमाने का गारा-चूना से बना पुराने पुल के पायों पर

- Advertisment -

Most Popular