Chaiti Chhath – अर्ध्य देने के लिए नदी, तालाब, पोखर, कुंआ एवं घरो की छतो पर महिला-पुरुष व्रतधारी जुटे रहें
खबरे आपकी बिहार/आरा: Chaiti Chhath लोक आस्था का चार दिवसीय चैती छठ महापर्व के तीसरे दिन व्रतधारियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया। अर्ध्य देने के लिए नदी, तालाब, पोखर, कुंआ एवं घरो की छतो पर महिला-पुरुष व्रतधारी जुटे रहें। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए व्रतधारियों ने भगवान सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया। इस दौरान छठी मैया के भक्ति गीतो से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।
Chaiti Chhath Mahaparva सोमवार की सुबह व्रतधारी उदीयमान सूर्य को अर्ध्य अर्पित करेंगे। इसके साथ ही चार दिवसीय छठ महापर्व संपन्न हो जाएगा। भोजपुर जिले के बिहियां प्रखंड क्षेत्र के पीपरा जगदीश गांव में व्रतधारियों ने पीपरेश्वर महादेव मंदिर के समीप कुएं के पास अस्तचालगामी भगवान सूर्य को अर्ध्य अर्पित किया।
पढ़े :- बेलाउर के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर घाट पर चैती छठ का नहीं होगा आयोजन