Disaster Management-भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने जिला आपदा प्रबंधन समूह की कि बैठक
खबरे आपकी आरा। गंगा एवं सोन नदी के जलस्तर में हुई वृद्धि के मद्देनजर संभावित बाढ़ को लेकर जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा द्वारा जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक की गयी। महत्वपूर्ण बिन्दु निम्न प्रकार है। विगत बाढ़ में जिन पथों (बहोरनपुर ओपी पुल के समीप, बिहियां चौरास्ता के समीप, केशोपुर से बखोरापुर पथ) के लो एरिया में बाढ़ का पानी घुसने से कटाव हुआ था एवं आम जन प्रभावित हुए थे, उन सभी पथों की मरम्मत कार्य अविलंब पूर्ण कराने हेतु कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल, आरा एवं जगदीशपुर तथा कार्यपालक अभियंता, शाहाबाद पथ प्रमंडल, आरा को दिया गया।
बाढ़ से प्रभावित होने वाले जिन संकटग्रस्त व्यक्तियों की पहचान की गयी है, उनका डेटा इंट्री संबंधित पोर्टल पर कराने का निर्देश अंचलाधिकारी, बड़हरा एवं शाहपुर को दिया गया। प्रभारी पदाधिकारी, आपदा मॉनीटरिंग कर सुनिश्चित करायेंगे। बड़हरा एवं शाहपुर अंचल में पर्याप्त मात्रा में पॉलीथीन शीट्स का स्टॉक रखवाने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी, आपदा को दिया गया। अंचलाधिकारी, बड़हरा, शाहपुर, आरा सदर, कोईलवर, बिहियां एवं उदवंतनगर को निर्देश दिया गया कि प्राइवेट नाव मालिकों के साथ समीक्षा कर नाव चिन्हित कर उसका निबंधन कराकर नाव तैयारी हालत में रखवाना सुनिश्चि करेंगे, ताकि आकस्मिकता की स्थिति में इसका उपयोग किया जा सके। जिला परिवहन पदाधिकारी, भोजपुर को मॉनीटरिंग कर चिन्हित सभी प्राइवेट नाव का निबंधन कराने हेतु निर्देशित किया गया।
Disaster Management-संभावित बाढ़ के संपूर्ण पर्यवेक्षण एवं मॉनीटरिंग कार्य हेतु शाहपुर प्रखंड के लिए अपर समाहर्त्ता, भोजपुर एवं बड़हरा प्रखंड के लिए उप विकास आयुक्त, भोजपुर को वरीय पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया। जिला शिक्षा पदाधिकारी, भोजपुर को निर्देश दिया गया कि चिन्हित राहत शिविरों की साफ-सफाई, बर्तन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करायेंगे। चिन्हित ऊंचे शरण स्थलों पर चापाकल एवं शौचालय आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, आरा को दिया गया। खोज, बचाव एवं राहत दलों का गठन करने का निदेश सभी संबंधित अंचलाधिकारी को दिया गया।
डीपीओ, आईसीडीएस को निर्देश दिया गया कि गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उसकी सूची जिला आपदा शाखा को उपलब्ध करा दें। बाढ़ राहत सामग्री के लिए चयनित भेंडर को सूखा राशन का स्टॉक रखने, सूखा राशन वितरण हेतु टीम तैयार कराने, पैकेजिंग के लिए जगह चिन्हित कराने का निदेश अपर समाहर्त्ता, भोजपुर को दिया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर अविलंब सूखा राशन का वितरण कार्य प्रारंभ कराया जा सके। जिला नियंत्रण कक्ष को सक्रिय कराने एवं रोस्टर वायज कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर इनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश अपर समाहर्त्ता को दिया गया।
बैठक में अंचलाधिकारी, बड़हरा, शाहपुर, कोईलवर, बिहिया, उदवंतनगर एवं आरा सदर, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, आरा कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, आरा एवं जगदीशपुर, कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, आरा कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, आरा एवं जगदीशपुर, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, आपदा एवं अपर समाहर्त्ता भोजपुर उपस्थित थे।
पढ़ें-शराब मामले में जब्त वाहनों के खिलाफ अब प्राथमिकी के साथ भेजना होगा अधिग्रहण का प्रस्ताव