Ara News:छर्रा लगने से जख्मी दूसरे पक्ष के युवक का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
बिहार/आरा: भोजपुर के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के कारीसाथ गांव में बुधवार की सुबह दो दिन पूर्व हुए बच्चे के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व फायरिंग हुई। इस दौरान एक रिटायर आर्मी जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में दम तोड़ा दिया। मृतक आर्मी जवान के सीने के बीचोबीच गोली लगी थी। वही फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से दूसरे पक्ष का एक युवक भी जख्मी हो गया, उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है।
Ara News:गजराजगंज क्षेत्र के कारीसाथ गांव में बुधवार की सुबह घटी घटना
जानकारी के अनुसार मृत रिटायर आर्मी जवान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के गजराजगंज ओपी अंतर्गत कारीसाथ गांव निवासी स्व.चंद्रमा सिंह के 50 वर्षीय पुत्र रामप्रकाश सिंह है। जबकि दूसरे पक्ष का छर्रा से जख्मी युवक उसी गांव के निवासी ओमकार नाथ सिंह का 26 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है।
दो दिन पूर्व बच्चे के विवाद को लेकर हुई मारपीट व फायरिंग
इधर मृतक रिटायर आर्मी जवान रामप्रकाश सिंह के चचेरे भाई अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पूर्व उनके घर के बच्चे एवं दूसरे पक्ष बच्चों के बीच विवाद हुआ था। आज सुबह जब वह पटना जाने के लिए घर पर तैयार होकर बैठे थे। तभी दूसरे पक्ष के दस की संख्या में लोग उनके घर पर पहुंच गए और मारपीट शुरू कर दी।
मारपीट के दौरान दूसरे पक्ष के व्यक्ति द्वारा उन्हें गोली मार दी गयी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था। हालांकि परिजन अभी उन्हें पटना में ही जा रहे थे तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।
छर्रा से जख्मी युवक की अस्पताल में जमकर धुनाई
खबरे आपकी वहीं दूसरी तरफ रिटायर आर्मी जवान की मौत के बाद उसके परिजनों का आक्रोश भड़क उठा। मृतक रिटायर के परिजन आरा सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड मे दूसरे पक्ष के जख्मी युवक पर टूट पड़े। महिला एवं पुरुषों ने मिलकर छर्रा से जख्मी दूसरे पक्ष उक्त युवक की जमकर धुनाई कर दी। मृतक के परिजनों द्वारा इमरजेंसी वार्ड से इमरजेंसी वार्ड के बाहर तक दौड़ा दौड़ा कर पीटते रहे। इस दौरान वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया। वही उसकी पिटाई के दौरान मृतक के परिजनों एवं पुलिस के बीच नोकझोंक भी हुई। घटना को लेकर पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।