Matiyara murder:तलाकशुदा बहन का कातिल भाई हथियार के साथ गिरफ्तार
हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा, एक खोखा और मोबाइल बरामद
दो अप्रैल की सुबह गीधा ओपी क्षेत्र के मटियारा गांव के बाहर मिला था शव
बिहार/आरा: खबरे आपकी भोजपुर के गीधा ओपी क्षेत्र मटीयारा डीह निवासी तलाकशुदा महिला की हत्या की गुत्थी सुलझ गयी है। सगा भाई ही बहन का कातिल निकला। उसने बहन के अवैध संबंध से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है। वह मटियारा गांव निवासी मनीष कुमार है। उसकी निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल एक देसी कट्टा, एक खोखा और एक एंड्राइड मोबाइल बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान उसने हत्या की बात भी कबूल कर ली। एसपी विनय तिवारी ने शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि हत्या पूरी तरह ब्लाइंड था। परिजन भी कुछ नहीं बता रहे थे। उसे देखते हुये एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा प्राप्त मोबाइल नंबर के आधार पर तकनीकी अनुसंधान शुरू की गयी। इस दौरान सर्विलांस प्रारंभ कर मोबाइल नंबर के विश्लेषण के आधार पर मनीष कुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।
Matiyara murder :अवैध संबंध से नाराज भाई ने ही गोली मार कर दी थी बहन की हत्या
एसपी के अनुसार मनीष ने बताया कि उसकी तलाकशुदा बहन का कुछ लोगों से अवैध संबंध था। इससे परिवार की बदनामी हो रही थी। मना करने पर भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही थी। उसके बाद उसने बहन की हत्या कर दी। टीम में गीधा ओपी अध्यक्ष पूनम कुमारी, डीआईयू टीम के दारोगा राकेश कुमार सिंह, सुदेह कुमार, जवान प्रमोद कुमार और मिथिलेश प्रसाद शामिल थे।
घर से कुछ दुरी पर मिला था महिला का हत्या कर फेंका गया शव
चैती नवरात्र के पहले दिन 2 अप्रैल 22 को गीधा ओपी क्षेत्र के मटियारा गांव में एक महिला का शव बरामद किया गया। वह मटियारा गांव के स्व.इश्वरचंद महतो की पुत्री दुर्गा कुमारी थी। उसकी कनपट्टी में गोली मार की हत्या की गयी थी। उस संबंध में परिजनों की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। एसपी ने बताया कि हत्या ब्लाइंड था। ऐसे में कांड का खुलासा करना बड़ी उपलब्धि है।