Kateya:बिहिया प्रखंड के कटेया गांव अगलगी में पांच बीघे में खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट
खबरे आपकी आरा/बिहिया: जितेंद्र कुमार गर्मी का मौसम जैसे-जैसे तेजी से बढ़ रहा है, वैसे ही अब अग्निकांड के भी मामले सामने आने लगे हैं आग किसानों की खून-पसीने की कमाई निगल रही है। ताजा मामला बिहिया प्रखंड के कटेया गांव का है।
मिली जानकारी के अनुसार बिहिया प्रखंड के कटेया गांव स्थित बधार में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग जाने की घटना में किसानों के लगभग पांच बीघे रकबा से अधिक में खड़ी गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी.
Kateya:इन किसानों को हुई क्षति
अगलगी की घटना में कटेया गांव निवासी विजय कुमार सिंह, सुरेश यादव, महुआ यादव, भोला यादव व राजकुमार यादव की फसल नष्ट हो गयी.अपनी आंखों के सामने खून-पसीने की कमाई खाक होते देख किसानों को गहरा आघात लगा।
बताया जाता है कि आग लगने की घटना के बाद खेतों में आग तेजी से आगे बढ़ने लगी. इस दौरान ग्रामीणों के अथक परिश्रम के बाद भी तेज हवा के कारण आग बढ़ते जा रही थी. इसी दौरान मौके पर पहुंची दमकल वाहन के कर्मियों ने आग पर काबू पाया जिससे आग को फैलने से रोका जा सका. घटना को लेकर गांव में अफरा-तफरी मची रही.