मोबाइल छिनतई का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को मारी गोली
जख्मी युवक का शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
गीधा ओपी क्षेत्र के सोनघट्टा मोड़ स्थित कोल्ड स्टोर के समीप देर शाम घटी घटना
आरा। भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत सोनघट्टा मोड़ स्थित कोल्ड स्टोर के समीप शनिवार की देर शाम मोबाइल छिनतई का विरोध करने पर हथियारबंद अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। जख्मी युवक को दाहिने साइड सीने में गोली मारी गई है, जो अंदर फंसी हुई है। परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। जानकारी के अनुसार जख्मी युवक कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत सोनघट्टा गांव निवासी लाल मोहन पांडेय का 19 वर्षीय पुत्र अमन पांडेय है। वह सकड्डी स्थित दूध प्लांट में पैकिंग का काम करता है। इधर, अमन पांडेय ने बताया कि सकड्डी स्थित वह प्रतिदिन की तरह ड्यूटी कर शनिवार की देर शाम साइकिल से वापस घर जा रहा था। जैसे ही वह सोनघट्टा मोड़ स्थित कोल्ड स्टोर के पास पहुंचा। तभी अपाची बाइक पर सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने उसका मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर उसे गोली मार दी। जख्मी का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ.विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को सीने में बीचो-बीच गोली लगी है। जिससे खून काफी बह गया है। उसे चेस्ट ट्यूब लगाया जा रहा है। तत्काल उसे दो यूनिट ब्लड चढ़ाया जाएगा। अभी स्टेबल है, लेकिन स्थिति अभी सीरियस है। हालांकि उसे अभी कुछ दिनों तक ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही एसपी संजय कुमार सिंह बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचे और जख्मी के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली। एसपी ने बताया कि लड़का दूध फैक्ट्री में काम करता है। मोबाइल लूटपाट को लेकर वारदात को अंजाम दिया गया है। उसी एंगल से घटना की छानबीन की जाएगी। साथ ही अब तक वहां जो भी अपराधिक घटनाएं घटी हैं। उसकी भी तहकीकात की जाएगी। पुलिस और पब्लिक के बीच की जो कोआर्डिनेशन की बात है। उसे भी देखा जाएगा। जहां एक्शन लेने की जरूरत होगी। वहां एक्शन भी लिया जाएगा।