Saturday, April 19, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeयुवती की हत्या करने के बाद शव को जलाकर फेंक दिया

युवती की हत्या करने के बाद शव को जलाकर फेंक दिया

युवती की हत्या करने के बाद शव को जलाकर फेंक दिया, सनसनी
चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर सोन नदी किनारे के समीप गुरुवार की सुबह मिला शव
शव के पास से मिट्टी के तेल का गंध वाला प्लास्टिक का खाली बोतल भी मिला
दुष्कर्म की भी आशंका, जांच के लिए लिया गया वेजाइनल स्वाब
पुलिस को आशंका: दूसरी जगह हत्या करने के बाद फरहंगपुर फेंका गया शव
शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद युवती की पहचान और छानबीन में जुटी पुलिस
आरा। भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के कोईलवर-चांदी रोड पर फरहंगपुर स्थित सोन नदी किनारे से गुरुवार की सुबह एक युवती का शव बरामद किया गया। हत्या करने के बाद युवती के शव को जला कर फेंकने की बात सामने आ रही है। उसके जांघ की उपरी हिस्से पर जलाये जाने का जख्म है। शव के पास से प्लास्टिक का एक खाली बोतल भी मिला है‌। उससे किरासन तेल का गंध आ रहा था। इस कारण किरासन छिड़क कर चलाने की बात कही जा रही है। दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है। इसे लेकर जांच के लिए वेजाईनल स्वाब भी लिया गया है। पुलिस की ओर से डाक्टर से भी इस बिंदु पर मंतव्य की मांग की गयी है। मृत युवती की पहचान नहीं हो सकी है। जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह खेतों की ओर गए लोगों ने फरहंगपुर सोन नदी किनारे एक युवती का शव पड़ा देखा। देखते ही देखते भीड़ जमा हो गई। वहीं शव के मिलने से गांव सहित पुरे आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही चांदी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद पुलिस शव की पहचान और मामले की छानबीन में जुट गई है।

चार सदस्यीय मेडिकल बोर्ड गठित कर कराया गया शव का पोस्टमार्टम
युवती की हत्या के कारणों की छानबीन में जुट गयी है। इसके लिए साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। इसे लेकर मेडिकल बोर्ड गठित कर पोस्टमार्टम कराया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस को हत्या से पहले युवती के साथ दुष्कर्म की भी आशंका है‌। इसे देखते हुए डाक्टर से शारीरिक संबंध स्थापित किये जाने की बिंदु पर मंतव्य मांगा गया है। इसे लेकर सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ.अरुण कुमार के निर्देश पर चार सदस्य डॉक्टर का टीम गठित किया गया। टीम में डॉ. जीतेंद्र कुमार, डॉ.सुजीत कुमार,डॉ.अमन कुमार और महिला चिकित्सक डॉ. प्रगति कुमारी शामिल थी। पोस्टमार्टम के पहले टीम द्वारा युवती का वेजाइनल स्वाब भी लिया गया। बता दें की कि मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट में पुलिस की ओर से युवती की हत्या करने के बाद साक्ष्य छुपाने को लेकर उसे मिट्टी का तेल छिड़क कर जलाया जाने की आशंका जताई गयी है। हालांकि पुलिस का मानना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।

Bharat sir
Bharat sir
MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular