Tuesday, May 7, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरसफाई में लापरवाही बरतने वालें को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-इंदु देवी

सफाई में लापरवाही बरतने वालें को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-इंदु देवी

Ara city Mayor: महापौर इंदु देवी ने तीसरे दिन नगर निगम सभागार में वार्ड जमादारों व सुपरवाइजर का बैठक किया। जिसमें शहर के सफाई व्यवस्था पर चर्चा की। महापौर इंदु देवी ने एक-एक कर वार्ड जमदार व सुपरवाइजर से सफाई व कचरा डंप में आने वाले समस्याओं पर बात की। सभी जमादारों ने संसाधन अभाव व कचरा डंपिंग की समस्या से अवगत कराया।

महापौर (Ara city Mayor) ने कहा की शहर के स्वच्छता व सौंदर्यकरण पर मैं काम करूगीं, उन्होंने कहा की जनता के सपने साकार करना प्राथमिकता है, जिसमें शहर का सफाई, नाली उड़ाही, जल जमाव, अतिक्रमण जैसा गंभीर मुद्दे पर प्राथमिकता के साथ काम होगा और सफाई में किसी प्रकार का लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

नगर आयुक्त निरोज कुमार भगत ने कहा की नगर निगम तीन गाड़ियों का क्रय किया हैं, जो शहर के सब्जी गोला बजार समिति जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर गाड़ी रखी जाएगी, जिसमें दुकानदार गीला कचरा डाल सकते हैं। उस कचड़े से कंपोस्ट बनाया जाएगा। जिससे सफाई को भी बल मिलेगा।

उन्होंने कहा की अनुपस्थिति कर्मी का वेतन कटा जाएगा। साथ ही स्वच्छता के स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु जगह-जगह बैनर लगाया जाएगा। बैठक लगातार तीन दिन चला, जिसमें सफाई निरिक्षक रजनीश कुमार चौधरी, मो. तंमजीद, राकेश कुमार सभी वार्ड जमदार व सुपरवाइजर उपस्थित थें।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!