Bablu shot in Ara:जख्मी का शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
- घटना का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
- नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा स्थित मिशन स्कूल गेट के समीप शनिवार की दोपहर घटी घटना
Bablu shot in Ara/Bihar:आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा स्थित मिशन स्कूल गेट के समीप शनिवार की दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने युवक को गोली मारी दी। उसे काफी से तीन गोली लगी है। जिसमें एक गोली सीने में, दूसरी गोली गर्दन पर एवं तीसरी गोली दाहिने हाथ में कलाई पर लगी है। उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार जख्मी युवक चांदी थाना क्षेत्र के जोकटा गांव निवासी स्व. दयानंद सिंह का 21 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार है। इधर जख्मी युवक के चचेरे भाई बबलू कुमार ने बताया कि उसका दोस्त न्यू पुलिस लाइन स्थित पयहारी कॉलेज में परीक्षा देने आया था। उसी को लेने के लिए तीनों बाइक द्वारा पयहारी कॉलेज लाने जा रहे थे। बबलू कुमार बाइक चला रहा था। जबकि वह एवं उसका एक अन्य दोस्त पीछे बैठे हुए थे। जैसे ही वे लोग बाइक से कतीरा स्थित मिशन स्कूल गेट के समीप पहुंचे। तभी अपाची बाइक पर सवार तीन हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और ताबड़तोड़ फायरिंग कर बबलू कुमार को तीन गोली मार दी।
चिकित्सक डॉ.विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को तीन गोली मारी गई है। अभी उसकी स्थिति काफी खराब है। सीने में चेस्ट टयूब लगा दिया गया है और गर्दन का भी ब्लड सिक्योर कर दिया गया है। उसे अभी दो यूनिट ब्लड इंतजाम कर उसे चढ़ाया जा रहा है। इसके बाद वह स्टेबल हो जाएगा। हालांकि अभी उसे ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक अनुसंधान में यह बात सामने आई है, कि चांदी के रहने वाले बब्लू और उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले धर्मेंद्र यादव दोनों पूर्व से पारिवारिक रूप से भी काफी करीबी मित्र हैं। 5000 के लेनदेन को लेकर आपस में इन दोनों में सुबह भी विवाद हुआ था, जिसमें उनके परिवार के लोग दोनो को समझा-बुझाकर हटा दिए थे। परंतु धर्मेंद्र यादव ने जो पैसा बबलू को जिस काम के लिए दिया था, वह कार्य नहीं होने के कारण तथा पैसा नहीं मिलने की वजह से विवाद के उपरांत उसने गोली मार दी। अभियुक्त का नाम धर्मेंद्र यादव और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।