ATF Bhojpur: आरा सदर अस्पताल में बिहार के पहले नशा मुक्ति उपचार केंद्र का हुआ उद्घाटन
- 10 शैय्या की जगह 50 शैय्या के नशा मुक्ति वार्ड होने की बढ़ी संभावना
- अब भोजपुर जिला में नशा मुक्ति का कार्य एटीएफ के बैनर के तहत किया जाएगा
Bihar/Ara: एटीएफ भोजपुर का विधिवत उद्घाटन वर्चुअल मोड में किया गया। भारत सरकार के समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तत्वावधान में पूरे भारत वर्ष में 25 एटीएफ का उद्घाटन केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमीत साह के द्वारा केन्द्रीय समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
ज्ञातव्य हो कि करीब दो साल पहले भोजपर जिले को नशा मुक्ति केंद्र को इसकी कार्यप्रणाली एवं सक्रिय कार्य क्षमता को परखने के उपरांत एटीएफ का दर्जा प्राप्त हुआ था। अब भोजपुर जिला में नशा मुक्ति का कार्य एटीएफ के बैनर के तहत किया जाएगा। इसके बाद नशा मुक्ति के लिए फिलहाल 10 शैय्या की जगह 50 शैय्या का नशा मुक्ति वार्ड होने की संभावना बढ़ गई है, साथ ही साथ मरीजों के सुविधाओं में इजाफा होगा, सभी प्रकार की दवाओं से सुसज्जित होगा एवं प्रशासन की दृष्टि निरंतर नशा मुक्ति केंद्र की ओर बनी रहेगी, समाज में जागरूकता भी बढ़ेगी।
भोजपुर जिला में बढ़ते हुए नशा करने वाले मरीजों की बढ़ोतरी को देखते हुए एक साकारात्मक क़दम उठाए जाने की संभावना बढ़ गई है। चूंकि पूरे बिहार में भोजपुर ही एकमात्र जिला चयनित हुआ है, यह भोजपुर निवासियों के लिए बड़े हर्ष की बात है। नशा मुक्ति का सुदृढ़ीकरण एवं सुसज्जित बनाये जाने की संभावना बढ़ गई है।
नशा करना केवल मरीज का ही नुक़सान नहीं है अपितु उसके परिवार के लिए भी बड़ा लाभकारी साबित होगा। नशा करना हमारे राष्ट्र का बहुत बड़ा नुक़सान है, इस बात के बाबत भारत सरकार के समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने “नशा मुक्त भारत अभियान” का मुहिम चलाई है और मानवता के दृष्टिकोण से हम सभी का फ़र्ज़ बनता है कि हम अपने समाज में कुरितियों को जड़ से मिटाएं।
ATF Bhojpur उद्घाटन के अवसर पर उप विकास आयुक्त विक्रम वीरकर के द्वारा एटीएफ के प्रवेश द्वार पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को सफलीभूत किया। मौके पर एटीएस भोजपुर के नोडल पदाधिकारी डाॅ. प्रवीण कुमार सिन्हा, समाजिक सुरक्षा इकाई के सहायक निदेशक नीतीश कुमार को सुदृढ़ीकरण के लिए मार्ग दर्शन दिया। उप विकास आयुक्त ने नशा मुक्ति वार्ड का निरिक्षण कर वार्ड में भर्ती मरीजों से रूबरू हुए और वार्ड को सुसज्जित करने और अतिरिक्त अनावश्यकता को पूर्ति हेतु दिशानिर्देश जारी किए।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त के अतिरिक्त प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. नरेश प्रसाद, एसीएमओ डॉ. केएन सिन्हा, सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई विनोद कुमार ठाकुर एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ ही साथ डाॅ. प्रवीण कुमार सिन्हा, नोडल पदाधिकारी एटीएफ मौजूद थे। उद्घाटन समारोह की भव्यता को देख सभी ने कार्यक्रम को खूब सराहा।