Thursday, November 21, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारवाहन चालकों का नगर के स्वच्छता में होता है महत्वपूर्ण योगदान-इंदु देवी

वाहन चालकों का नगर के स्वच्छता में होता है महत्वपूर्ण योगदान-इंदु देवी

Mayor Indu Devi: महापौर इंदु देवी ने वाहन चालकों से सफाई व कचरा डंप में आने वाले समस्याओं पर बात की

  • वाहन चालकों ने कहा कचरा डंपिंग करने पर लोगों का विरोध झेलना पड़ता है
  • गाड़ी मरम्मत से संबंधित संसाधन अभाव व कचरा डंपिंग की समस्या से कराया अवगत

आरा। महापौर इंदु देवी एवं उपमहापौर पुनम देवी ने शुक्रवार को नगर निगम सभागार में निगम द्वारा संचालित वाहन चालकों के साथ बैठक की। जिसमें शहर की साफ-सफाई व्यवस्था पर चर्चा की गई। महापौर इंदु देवी ने वाहन चालकों से सफाई व कचरा डंप में आने वाले समस्याओं पर बात की। सभी चालकों ने गाड़ी मरम्मत से संबंधित संसाधन अभाव व कचरा डंपिंग की समस्या से अवगत कराया, उन्होंने कहा की कचरा डंपिंग करने पर लोगों का विरोध झेलना पड़ता है। इसका समाधान करने से शहर के कचरा डंप करने में सुविधा होगी।

महापौर इंदु देवी (Mayor Indu Devi) ने कहा की शहर के स्वच्छता व सौंदर्यकरण पर मैं काम करूगीं, उन्होंने कहा की जनता के सपने साकार करना प्राथमिकता है, जिसमें शहर का सफाई, नाली उड़ाही, जल जमाव, अतिक्रमण जैसा गंभीर मुद्दे पर प्राथमिकता के साथ काम होगा और सफाई में किसी प्रकार का लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शीघ्र ही बहियारा में ग्रामीणों के साथ बैठक कर कचरा डंपिंग के स्थायी समाधान करने वाले हैं।

बैठक में उपमहापौर पुनम देवी ने कहा की शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में मैं संकल्पित हूँ और इसके लिए हमलोग सभी संसाधन उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे ताकि हमारा आरा स्वच्छ व सुंदर बन सकें। आरा एतिहासिक व धार्मिक दृष्टि से देश भर में जाना जाता हैं। ऐसे में आरा शहर को स्वच्छता में अव्वल बनाने में सबका सहयोग अपेक्षित हैं तभी हमलोग मिलकर स्वच्छता के साथ सौंदयकरण के संकल्पों को पुरा कर सकेंगे। बैठक के दौरान महापौर प्रतिनिधि प्रेम पंकज ललन जी व उपमहापौर प्रतिनिधि सरोज सिंह, गुड्डू सिंह, मुन्ना, सुधीर, मुकेश, बंटी केशरी, पप्पू, पिंटू सिंह सहित लगभग अस्सी वाहन चालक उपस्थित थें।

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular