Sunday, November 24, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यबच्चा जनने के बाद महिला की मौत, दो दिन बाद परिजनों का...

बच्चा जनने के बाद महिला की मौत, दो दिन बाद परिजनों का आरा सदर अस्पताल में हंगामा

Priyanka Khushalpur Bhojpur: परिजनों बोले: हेपेटाइटिस बी होने की जानकारी के बाद भी डॉक्टर ने कर दिया ऑपरेशन

  • आठ फरवरी को ऑपरेशन के जरिए सदर अस्पताल में कराया गया था प्रसव
  • स्थिति बिगड़ने पर पटना ले जाने के दौरान रास्ते में गती थी महिला की जान

Bihar/Ara खबरे आपकी: आरा सदर अस्पताल में बच्चा जनने के बाद प्रसुता की मौत हो गयी। ऑपरेशन के जरिए महिला का प्रसव कराया गया था। इधर,मौत के दो दिन बाद महिला के परिजन अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा मचाया। परिजन डाक्टर पर इलाज में लापरवाही करने और हेपेटाइटिस बी होने की जानकारी के बाद ऑपरेशन करने का आरोप लगा रहे थे। इससे अस्पताल में देर तक अफरातफरी मची रही। बाद में अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मियों और मौजूद लोगों के समझाने पर मामला शांत हो सका।

Priyanka Khushalpur Bhojpur: मृत महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुशहालपुर गांव निवासी प्रदुमन कुमार की 24 वर्षीया पत्नी प्रियंका कुमारी है। प्रदुमन कुमार ने बताया कि 8 फरवरी को वह अपनी पत्नी को प्रसव कराने आरा सदर अस्पताल के प्रसूति वार्ड लेकर आए थे। वहां महिला चिकित्सक द्वारा जांच कर ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई।

उसके बाद ऑपरेशन किया गया और उसे बेटा पैदा हुआ। इसके बाद डॉक्टर द्वारा बताया गया कि उनकी पत्नी को हैपेटाइटिस बी है और तबीयत काफी खराब हो रही है। उसके बाद महिला चिकित्सक द्वारा उसे पटना रेफर कर दिया गया। पटना ले जाने के दौरान ही उसकी पत्नी की मौत हो गयी।

वहीं उसके नवजात बेटे का इलाज पटना के निजी अस्पताल में चल रहा है। दाह-संस्कार के बाद वह महिला डाक्टर से यह जानने आया था कि हेपेटाइटिस बी के बारे में जानकारी होने और उसके परिजनों को बिना बताए ऑपरेशन क्यों किया गया। हालांकि इस संबंध में अस्पताल प्रशासन का बयान नहीं मिल सका है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular