Saturday, April 19, 2025
No menu items!
HomeNewsजगदीशपुर एसडीपीओ ने शाहपुर थाना का किया निरीक्षण

जगदीशपुर एसडीपीओ ने शाहपुर थाना का किया निरीक्षण

SDPO Jagdishpur: शाहपुर थाना के सभी प्रकार के अभिलेख पंजी का अवलोकन

  • अभ्युक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष व अनुसंधानक को आवश्यक निर्देश
  • रामनवमी एवं रमजान के त्योहार को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश

Bihar/Ara: आरा। जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने सोमवार को शाहपुर थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दर्ज लंबित कांडों का गहनता से जांच करते हुए शाहपुर थाना के सभी प्रकार के अभिलेख पंजी का अवलोकन किया।

Bharat sir
Bharat sir

एसडीपीओ (SDPO Jagdishpur) ने थाना कांड दैनिकी अद्यतन प्राथिमिकी पंजी, लंबित कांड, संज्ञेय अपराध अपराधियों की सूची, अपराध पंजी का अवलोकन कर उन्होंने लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन, फरार अभ्युक्तों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष व अनुसंधानक को आवश्यक निर्देश दिया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

अपराधी प्रवृत्ति वाले लोगों पर विशेष नजर रखने वारंटी और लंबित मामलों को निपटाने का निर्देश दिया। रामनवमी एवं रमजान के त्योहार को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां पुलिस की तैनाती करने का निर्देश दिया।

एसडीपीओ ने कहा कि जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक होगा। जुलूस के साथ पुलिस अधिकारी दल बल के साथ मौजूद रहेंगे। रामनवमी शोभा यात्रा रूट के भौतिक सत्यापन करें। साथ ही सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जगहों को चिन्हित कर वहां पुलिस की प्रतिनियुक्ति करें। गड़बड़ी करने वालों को चिन्हित कर निरोधात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। इस मौके पर शाहपुर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular