Tuesday, March 19, 2024
No menu items!
HomeNewsVKSU: विद्यार्थियों के लिए अंतिम मौका, 11 बजे से खोला जाएगा पोर्टल

VKSU: विद्यार्थियों के लिए अंतिम मौका, 11 बजे से खोला जाएगा पोर्टल

VKSU Examination Department/Bihar/Ara: वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने सत्र को नियमित करने को लेकर अपनी कमर कस ली है। बीसीए सेमेस्टर टू सत्र 2021–24 और सेमेस्टर थर्ड के सत्र 2020–23 की परीक्षा का प्रोग्राम जारी कर दिया गया है। बीसीए की परीक्षा 27 मार्च से शुरू होगी जो 1 अप्रैल तक ली जाएगी। यह परीक्षा दो पालियों में ली जाएगी। पहली पाली में सेमेस्टर टू और दूसरी पाली में सेमेस्टर थर्ड की परीक्षा ली जाएगी ।

परीक्षा को लेकर चारों जिलों में एक-एक केंद्र बनाया गया है। भोजपुर के सभी विषय कॉलेजों की परीक्षा जीरोमाइल स्थित बीएड विभाग में होगी । वही बक्सर के सभी विषय कॉलेजों का केंद्र केएनएस कॉलेज, रोहतास के बीसीए कॉलेजों के लिए रोहतास लॉ कॉलेज सासाराम और कैमूर के कॉलेजों के लिए जीएम कॉलेज सकरी कुदरा को केंद्र बनाया गया है । परीक्षा नियंत्रक डॉ इमाम ने बताया कि प्रायोगिक परीक्षा सैद्धांतिक परीक्षा बाद में ली जाएगी।

विद्यार्थियों के लिए आज स्पॉट एडमिशन के लिए अंतिम मौका

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने पीजी सेमेस्टर वन 2021–23 में विद्यार्थियों के लिए आज स्पॉट एडमिशन के लिए अंतिम मौका दिया है। सुबह ग्यारह बजे से पोर्टल खोला जाएगा। एडमिशन पोर्टल 21 मार्च की शाम छह बजे तक खुला रहेगा। उक्त अवधि में विद्यार्थी ऑफर लेटर डाउनलोड करेंगे। ऐसे छात्र जिनका न्यूनतम मार्क्स 55% है वही ऑफर लेटर डाउनलोड करेंगे।

लॉगइन आईडी से पोर्टल ओपन कर कॉलेज का चयन करेंगे। छात्र डाउनलोड हुए ऑफर लेटर और संबंधित कागजात के साथ कॉलेज में अपना नामांकन कराएंगे। एडमिशन 21 से 24 मार्च तक होगा। बता दें कि विश्वविद्यालय पीजी विभाग और नौ अंगिभूत कॉलेजों को मिलाकर कुल 5600 सीटों पर दाखिला लिया जाना है अभी भी बड़ी संख्या में सीटें रिक्त है।

VKSU Examination Department: स्नातक पार्ट टू सत्र 2020–23 की परीक्षा फार्म भरने की तिथि बढ़ी

विश्वविद्यालय ने एक बार फिर स्नातक पार्ट टू सत्र 2020–23 की परीक्षा फॉर्म भरने के लिए विद्यार्थियों को एक सुनहरा अवसर दिया है । ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए हैं वह 20 और 21 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनुमान इमाम ने बताया कि पार्ट टू की परीक्षा पांच अप्रैल से होनी है, छात्रहित में सिर्फ 2 दिनों के लिए पोर्टल खोला गया है अब तक परीक्षा फॉर्म से वंचित विद्यार्थियों के लिए अंतिम मौका है

- Advertisment -

Most Popular