Friday, May 17, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारआरा मुठभेड़ मे शामिल पुलिस कर्मियों को भोजपुर एसपी ने किया सम्मानित

आरा मुठभेड़ मे शामिल पुलिस कर्मियों को भोजपुर एसपी ने किया सम्मानित

Ara policemen were rewarded: भोजपुर पुलिस अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देने में हर तरह से सक्षम है। पेट्रोल पंप मालिक से लूट के बाद मुठभेड़ की कार्रवाई से अपराधियों को सबक मिलेगा। मुठभेड़ और लुटेरे को गोली लगने से अपराधियों में पुलिस और कानून का डर पैदा होगा। अपराधी भविष्य में इस तरह की घटना को अंजाम देने से डरेंगे। पुलिसकर्मियों की यह कार्रवाई सराहनीय है। एसपी प्रमोद कुमार ने शुक्रवार को मुठभेड़ में शामिल पुलिस कर्मियों को सम्मानित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने अपने ऑफिस में मुठभेड़ में शामिल सभी पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र और नगद राशि देकर सम्मानित किया। वहीं हॉस्पिटल जाकर मुठभेड़ में जख्मी सिपाही अर्जुन कुमार को भी प्रशस्ति पत्र व नगद राशि से पुरस्कृत किया। लूट के बाद मुठभेड़ के दौरान नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार और उनकी पूरी टीम ने काफी साहसिक कार्य किया था। मनोबल ऊंचा उठाए रखने के लिए नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, अपर थानाध्यक्ष सत्येंद्र सत्यार्थी समेत अन्य पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं नगद राशि देकर सम्मानित किया गया।

Election Commission of India
Election Commission of India

सम्मानित होने वाले अफसरों मे थानाध्यक्ष और एडिशनल एसएचओ के अलावा जांबाज सिपाही अर्जुन कुमार, रमेश कुमार सिंह, पियुष कुमार, आशीष कुमार, शिवनन्दन पासवान, शहनवाज अहमद, दर्शन कुमार यादव, बिंदास राम और लल्लू कुमार शामिल हैं।

Ara policemen were rewarded: इस अवसर पर एएसपी चंद्रप्रकाश सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। एसपी ने कहा कि अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए भोजपुर पुलिस पूरी तरह कृत संकल्पित है। जो भी अपराधी इस तरह का कार्य करेंगे, पुलिस उनका मुंहतोड़ जवाब देगी। नगर थाना पुलिस की टीम के इस साहसिक कार्य से भोजपुर ही नहीं बल्कि बिहार पुलिस का मान बढ़ा है।

Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow

एसपी ने बताया कि दो दिन पूर्व नगर थाना क्षेत्र में पेट्रोल पंप संचालक से पांच लाख की लूट की घटना हुई थी। कैश लूट कर भाग रहे अपराधियों के साथ शहर के बिंदटोली इलाके में पुलिस के साथ मुठभेड़ हुआ था। इस दौरान पुलिस जवान अर्जुन कुमार गोली लग गई थी। पुलिस की ओर से की गयी जवाबी कार्रवाई में भी एक अपराधी घायल हुआ था।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!