Friday, January 10, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsजनप्रतिनिधियों पर FIR और जेई को क्लीन चिट, जांच पर उठने लगे...

जनप्रतिनिधियों पर FIR और जेई को क्लीन चिट, जांच पर उठने लगे सवाल

  • जनप्रतिनिधियों पर एफआईआर और जेई को जांच में क्लीन चिट
  • जांच टीम ने किसी जेई पर रहम किया तो किसी पर सितम ढाया
  • निर्माण कार्य मे हुए गबन की जांचकर्ताओं पर उठने लगे सवाल

Bharauli Panchayat शाहपुर: जिला प्रशासन द्वारा निर्माण कार्यो में लोगो की शिकायत पर तीन पंचायतों में टीम बनाकर जांच कराई गई। लेकिन तीनो ही जांच में सरकारी राशि के दुरुपयोग करने व गबन का मामला सामने आया। परंतु तीनो ही जांच की रिपोर्ट में जेई के संदर्भ में अगल-अलग मंतव्य कैसे हो गया? तीनो ही प्राथमिकियां शाहपुर थाना में दर्ज कराई गई है। प्रखंड के भरौली (Bharauli Panchayat) व बरिसवन तथा बिहिया प्रखंड के शिवपुर पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना व लघु सिंचाई विभाग के तहत कई निर्माण कार्यो की जांच पर अब प्रश्न उठने लगे हैं।

क्योंकि योजनाओं की गुणवत्ता व भुगतान को लेकर जो जांच टेक्निकल टीम द्वारा किया गया और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जैसे आनन फानन में सात वार्डो के योजनाओं में गड़बड़ी व सरकारी राशि के दुरुपयोग को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है वो संदेहास्पद लगता है। उक्त योजनाओं में सरकारी राशि के दुरुपयोग का सारा ठीकरा जनप्रतिनिधियों पर फोड़ दिया गया है। जिसमे पंचायत की महिला मुखिया, पंचायत सचिव तथा सभी सात वार्डो के वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव पर यानी पंद्रह लोगो पर 15 लाख रुपये के गबन का प्राथमिकी दर्ज कराई गई।

Jayanandan Chaudhary
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi
Jayanandan Chaudhary
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi

लेकिन सवाल यह है की इन जनप्रतिनिधियों द्वारा योजनाओं के निर्माण कार्य के संपन्न होने के बाद जिस कनीय अभियंता जयनंदन चौधरी द्वारा एमबी किया गया उसे कैसे क्लीन चिट दे दिया गया यह सभी के समझ के परे है। उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अभय कुमार पांडे कहते हैं कोई भी सरकारी निर्माण कार्य का भुगतान जेई के द्वारा एमबी के बाद ही किया जाता है। क्योंकि जेई के द्वारा एमबी तभी किया जाता है जब वह पूरी तरह से योजना के निर्माण को जांच परख लेता है। वैसे में किसी भी जांच टीम द्वारा जेई को क्लीन चिट देते हुए जनप्रतिनिधियों पर प्राथमिकी दर्ज कराया जाना अपने आप मे संदेह पैदा करता और जांच टीम को ही कटघरे में खड़ा करता है। क्या जांच टीम द्वारा किसी के दबाव में जांच कर जेई को बख्श दिया गया।

Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
previous arrow
next arrow

वही दूसरी तरफ प्रखंड के ही बरिसवन पंचायत के एक वार्ड में टीम द्वारा जब मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के निर्माण कार्य का जांच कर योजना में गड़बड़ी को लेकर जेई सद्दाम हुसैन को दोषी ठहराया गया है। जबकि तीसरा प्राथमिकी बिहिया प्रखंड के शिवपुर पंचायत से जुड़ा हुआ है। जिसमे लघु सिंचाई विभाग के बोरिंग गड़ाव को लेकर पंचायत सचिव व मुखिया द्वारा संवेदक को पांच लाख रुपये एडवांस दे दिया गया। उक्त योजना में किसी तरह का एमबी या जेई का कोई अनुसंशा भी नही किया गया। बावजूद इसके कनीय अभियंता मुकेश कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करा दी गई।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular