Wanted Umashankar Mishra arrested: भोजपुर जिले के चर्चित भाजपा नेता विशेश्वर ओझा हत्याकांड के गवाह कमल किशोर मिश्रा की हत्या मामले में वांटेड 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश शनिवार को पकड़ा गया। इनामी बदमाश उमाशंकर मिश्रा को आरा सिविल कोर्ट- रमना मैदान रोड से गिरफ्तार किया गया है। भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार ने शनिवार दोपहर प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी। एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि गिरफ्तार उमाशंकर मिश्रा शाहपुर थाना के करनामेपुर ओपी के सोनवर्षा गांव का निवासी है। पहले से हत्या, आर्म्स एक्ट और रंगदारी के कई केस में आरोपी है।
पटना हाई कोर्ट ने आरोपी उमाशंकर की गिरफ्तारी को लेकर बिहार डीजीपी को विशेष दिशा-निर्देश दिए थे। उमाशंकर के क्रिमिनल रिकॉर्ड को देखते हुए राज्य सरकार ने उसके ऊपर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था। उसकी गिरफ्तारी के लिए बिहार एसटीएफ की टीम भी कई दिनों से लगी हुई थी।
28 सितंबर, 2018 को विशेश्वर ओझा हत्याकांड के गवाह कमल किशोर मिश्रा की हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़ा था। सितंबर, 2022 में उमाशंकर अपने पिता के श्राद्ध कर्म को लेकर जेल से एक महीने के लिए पैरोल घर गया था, जिसके बाद पैरोल अवधि खत्म होने पर भी वह जेल में नहीं लौटा। इसके बाद कोर्ट ने कुर्की वारंट जारी किया था। 9 नवंबर, 2022 को पुलिस ने सोनवर्षा स्थित वांछित के घर पर कुर्की-जब्ती की थी। पुलिस ने घर के दरवाजे-खिड़की उखाड़ दिए। टीवी, पंखा, पलंग और सोफा समेत 52 सामान जब्त कर लिए गए थे।
8 मई, 2023 की रात पुलिस ने करनामेपुर ओपी के सोनवर्षा गांव में दो गुटों के करीबियों के घरों पर छापेमारी कर एक राइफल और करीब 70 कारतूस बरामद किए थे। इसके साथ, उमाशंकर मिश्रा और दो बेटों समेत छह को नामजद किया गया था।
पुलिस इनामी उमाशंकर मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए यूपी और झारखंड में पिछले कई दिनों से छापेमारी कर रही थी। बिहार एसटीएफ के भी चुनिंदा अफसरों को लगाया गया है। यूपी के गोरखपुर में भी छापेमारी हुई थी। एसपी के अनुसार, लगातार दबाव बनाए जाने के बाद वह ट्रेन से आरा आया था।
इसके बाद चोरी-छिपे किसी वकील से मिलने के कोर्ट जा रहा था तभी उसे डीआईयू टीम ने धर दबोचा। Wanted Umashankar Mishra arrested एसपी ने बताया कि पकड़े गए वांछित के मददगारों को भी चिह्नित किया जा रहा है। सितंबर, 2022 से फरार चल रहे वांटेड बदमाश उमाशंकर को गिरफ्तार करने के बाद एसपी ने दस हजार रुपये का इनाम देकर टीम को पुरस्कृत किया है।