Sunday, April 20, 2025
No menu items!
Homeन्यूज़-रू-ब-रूपत्नी के फेसबुक चलाने से परेशान होकर पति ने कर दी जमकर...

पत्नी के फेसबुक चलाने से परेशान होकर पति ने कर दी जमकर पिटाई

Husband troubled by wife Facebook: आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के दूध कटोरा मोहल्ले में एक शख्स ने अपनी पत्नी के फेसबुक चलाने से परेशान होकर जमकर पिटाई कर दी। वही बीच बचाव करने आये परिवार के अन्य सदस्यों को भी पीटकर लहूलुहान कर दिया तथा अपने दोनों हाथों को धारदार हथियार से काट लिया। उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

जानकारी के अनुसार जख्मियों में टाउन थाना क्षेत्र के दूध कटोरा मोहल्ला निवासी अब्दुल अहद के दो पुत्र अब्दुल वहाब उर्फ राजू, दानिश और पोता अब्दुल बारी शामिल है। जख्मी अब्दुल वहाब उर्फ राजू ने बताया कि वो मोहल्ले में किराना दुकान चलाता है, उसकी पत्नी घर पर रहकर मोबाइल में हर वक्त फेसबुक चलाती रहती है। बच्चों पर कोई ध्यान नहीं देती। बुधवार को जब वो दुकान से अपने घर आया तो उसका बच्चा रोने लगा। बच्चा ने बताया कि मुझे भूख लगी है। उसने देखा कि उसकी पत्नी बैठकर फेसबुक चला रही है।

Bharat sir
Bharat sir

Husband troubled by wife Facebook वहाब ने बताया कि उसकी पत्नी फेसबुक पर कई लड़कों के साथ चैटिंग भी करती है और उसका किसी से चक्कर भी है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं हुई। जिसके बाद गुस्से में आकर वो अपनी पत्नी की पिटाई करने लगा। इसी बीच उसका छोटा भाई दानिश और भतीजा अब्दुल बारी बीच-बचाव करने आ गए तो और उसकी भी पिटाई कर दी। जिससे वो जख्मी हो गए। इसके बाद गुस्से में आकर उसने अपने दोनों हाथों को धारदार हथियार से काट लिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। फिर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

वहीं, वहाब इतने गुस्से में था कि वो बार-बार कह रहा था कि मैं जीना नहीं चाहता हूं, मैं मरना चाहता हूं। जबकि दूसरी ओर जख्मी अब्दुल वहाब उर्फ राजू का छोटा भाई दानिश ने बताया कि बुधवार को दुकान से आने के बाद वो अपनी पत्नी को गाली-गलौज कर रहा था। जब मैंने उसे गाली देने से मना किया तो उसने बांस से मेरे और भतीजे की पिटाई कर दी। जिससे हम दोनों जख्मी हो गए। इसके बाद उसने खुद से अपने दोनों हाथ को काट लिया।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular