Sunday, November 24, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहाररेलवे के ई-टिकट बेचने का गैरकानूनी धंधा, भोजपुर में अवैध कारोबारी गिरफ्तार

रेलवे के ई-टिकट बेचने का गैरकानूनी धंधा, भोजपुर में अवैध कारोबारी गिरफ्तार

Illegal trader arrested आरा: आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी के नेतृत्व में कोईलवर के कायमनगर के जोया मोबाइल दुकान में छापेमारी कर ई-टिकट (Railway e-ticket) के अवैध कारोबारी (दुकानदार) को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यहां दो साल से ई टिकट अवैध रूप से बनाया जा रहा था।

सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर सुमन कुमारी, एसआई चेतराम मीना, अवधेश कुमार, जवान सतीश कुमार सिंह व बिट्टू कुमार ने छापेमारी कर गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर निवासी मो. खुदुश अंसारी के पुत्र असफाक आलम (Illegal trader arrested) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने तलाशी के दौरान दो तत्काल टिकट और छह पुराने ई टिकट बरामद किये हैं। इनमें अहमदाबाद, दिल्ली सहित कई जगहों का टिकट बरामद किया है। इस दौरान एक सीपीयू, यूपीएस, मॉनिटर, प्रिंटर, कीबोर्ड, माउस, दो मोबाइल, एक आधार कार्ड, नगद 7350 रुपये बरामद किये गये।

बता दें की रेलवे के अवैध ई-टिकट (Railway e-ticket) बेचने का गैरकानूनी कार्य जिले में हो रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को गड़हनी बाजार में अवैध रेल टिकट बेचने वालों को गिरफ्तार किया गया था ।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular