Friday, November 22, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeशाहपुर में मूर्ति विसर्जन करने जा रही जुलूस पर पथराव को लेकर...

शाहपुर में मूर्ति विसर्जन करने जा रही जुलूस पर पथराव को लेकर दो प्राथमिकी दर्ज

FIR – stone pelting on procession: शाहपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व अपर थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि आरोपियों के धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। साथ अन्य आरोपियों के पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज व वीडियोग्राफी के फुटेज को खंगाला जा रहा है।

  • हाइलाइट :-
    • जुलूस के लिए तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी ने की प्राथमिकी
    • शाहपुर नपं के मुख्यपार्षद के परिवार व करीबियों पर नामजद प्राथमिकी

FIR – stone pelting on procession आरा/शाहपुर: दुर्गा पूजा के बाद बुधवार की शाम प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान शाहपुर बाजार के समीप जुलूस पर हुए पथराव को लेकर दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक प्राथमिकी जुलूस के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी धनंजय कुमार व पुलिस पदाधिकारी मुनेश्वर दास द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है जिसमे कुल नौ लोगो को नामजद आरोपी बनाया गया है। साथ तीस अज्ञात लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज की गई है।

दर्ज प्राथमिकी के अनुसार विसर्जन की जुलूस जैसे ही शाहपुर बाजार के पास पहुंची उसपर पथराव कर दिया गया। साथ ही पुलिस के साथ भी हाथापायी की गई। स्थानीय चौकीदारों व कुछ लोगो के पहचान पर नामजद नौ को प्राथमिकी आरोपी बनाया गया है।

जबकि दूसरी प्राथमिकी पथराव में जख्मी ऋषभ वर्मा द्वारा लिखित शिकायत कर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमे नौ नामजद लोगो को आरोपी बनाया गया है। दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार चिटूर सोनार, छोटन सोनार, अविनाश सोनार, लक्की सोनार, रॉकी सोनार, अनुज सोनार, सोनू सोनार, मनोज सोनार व ओमप्रकाश सोनार को आरोपी बनाया गया है।

उक्त सभी शाहपुर नपं के मुख्यपार्षद जुगनू देवी के परिवार के सदस्य व करीबी हैं। प्राथमिकी के अनुसार जुलूस जैसे ही शाहपुर नपं के मुख्यपार्षद के घर के पास पहुंचा नामजद आरोपियों ने लाठी डंडे व फरसा से हमला कर दिया गया। जिसमें मेरा सर फट गया।

थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व अपर थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि आरोपियों के धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। साथ अन्य आरोपियों के पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज व वीडियोग्राफी के फुटेज को खंगाला जा रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि शाहपुर बाजार के पास मेनरोड पर पुलिस बल व चौकीदारों की तैनाती की गई है।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular