Tejashwi Yadav 34th birthday: तेजस्वी यादव के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भोजपुर जिला के शहपुर विधानसभा से पहुंचे राजद नेता हीरा ओझा ने उनसे मिलकर उन्हें हार्दिक बधाई दिया।
हाइलाइट
:-- तेजस्वी ने कहा बिहार की जनता और नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद, स्नेह तथा भरपूर समर्थन से आज मैं यहां तक पहुंचा हूं।
- राजद नेता हीरा ओझा ने तेजस्वी यादव को बताया भारत के भविष्य के चन्द्रगुप्त, सुदीर्घ-सुखद एवं सार्थक जीवन की कामना
Tejashwi Yadav 34th birthday खबरे आपकी
: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव गुरुवार को 34 साल के हुए। उन्होंने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच अपना 34वां जन्मदिन मनाया। इस अवसर पर पार्टी की उप मुख्यमंत्री ने 34 पाउंड का केक प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह सहित वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में काटा। 34 किलोग्राम मोतीचूर के लड्डू भी वितरित किए। सभी ने बुके और माला देकर उनका स्वागत भी किया।
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता और नेताओं तथा कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद, स्नेह तथा भरपूर समर्थन से आज मैं यहां तक पहुंचा हूं। सभी की शुभकामनाएं और बधाई मैं स्वीकार करता हूं। सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं और आमजनों द्वारा मुझे बधाई संदेश दिया जा रहा है, इसके लिए मैं सबके प्रति आभार प्रकट करता हूं।
बिहार आगे बढ़ता रहे इसके लिए समर्थन और सहयोग तथा अपना आशीर्वाद सभी लोग देते रहें। जगदानन्द सिंह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और संचालन प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने किया। पार्टी कार्यालय को इस मौके पर रंगीन बल्ब और झालर से सजाया गया था। पटना जिला राजद की ओर से तेजस्वी यादव को मुकुट भी पहनाया गया।
तेजस्वी यादव के जन्मदिन के शुभ अवसर पर भोजपुर जिला के शहपुर विधानसभा से पहुंचे राजद नेता हीरा ओझा ने उनसे मिलकर उन्हें हार्दिक बधाई दिया। कहा की भारत के भविष्य के चन्द्रगुप्त ओजस्वी “श्री तेजस्वी यादव” के जन्मदिन के शुभ अवसर पर ईश्वर से प्रार्थना कर उनके सुदीर्घ-सुखद एवं सार्थक जीवन की कामना करते हैं।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी को बधाई देने वालों में बड़े भाई तेज प्रताप यादव, पार्टी नेता डॉ. रामचन्द्र पूर्वे, मनोज कुमार झा, उदय नारायण चौधरी, श्याम रजक, भोला यादव, बिनू यादव, अशोक कुमार सिंह, वृषिण पटेल, डॉ. तनवीर हसन, आलोक कुमार मेहता, शिवचन्द्र राम, सुरेश पासवान, मधु मंजरी, डॉ. शमीम हमद, अख्तरूल इस्लाम शाहीन, मो. नेहालुदीन, अनिरूद्ध यादव, रीतलाल यादव, शक्ति सिंह यादव, चितरंजन गगन, एजाज अहमद, ई. अशोक यादव, नंदू यादव, बल्ली यादव, भाई अरुण, डॉ. प्रेम कुमार गुप्ता सहित बड़ी संख्या में अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।