Monday, May 20, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा“दो बूंद जिंदगी की” भोजपुर डीएम ने की पल्स पोलियो अभियान की...

“दो बूंद जिंदगी की” भोजपुर डीएम ने की पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

Pulse polio: आरा सदर अस्पताल परिसर स्थित आदर्श टीकाकरण केंद्र पर डीएम राजकुमार ने बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर किया पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत।

  • हाइलाइट :-
    • पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना जरूरी
    • भोजपुर के 500853 घरों के 3,93,595 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी

Pulse polio आरा: पल्स पोलियो अभियान के अनुराष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर रविवार को आरा सदर अस्पताल परिसर स्थित आदर्श टीकाकरण केंद्र पर अभियान की शुरुआत डीएम राजकुमार ने बच्चों को दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाकर की।

Election Commission of India
Election Commission of India

डीएम ने कहा कि पांच साल तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाना जरूरी है। अभियान की सफलता के लिए सभी से सहयोग की अपील की। वहीं डीईओ ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए 1350 टीमों को लगाया गया है। घर से घर तक 1192 टीमों को लगाया गया है। 26 मोबाइल टीम और 115 ट्रांजिट टीमों शामिल को शामिल किया गया है। 17 वन मैन टीम और 411 सुपरवाइजर अभियान में शामिल हैं।

मौके पर आरा सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार, डीआईओ डॉ संजय सिन्हा, डीपीएम डॉ रविरंजन कुमार, यूनिसेफ के एसएमसी जीपी संजय सहित अन्य मौजूद थे।

Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow

भोजपुर के 500853 घरों के 3,93,595 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी

अगिआंव के लिए 20480, आरा सदर में 27427, आरा शहरी में 52244, बड़हरा में 31714, बिहिया में 25660, चरपोखरी में 17216, गड़हनी में 15015, जगदीशपुर में 38513, कोईलवर में 28240, पीरो का 32505, सहार में 14990 आदि है। संदेश में 14119, शाहपुर में 28999, तरारी में 22103 और उदवंतनगर में 24370 खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
Vikas singh
Vikas singh

Most Popular

Don`t copy text!