Nawada PS – Arrah: गिरफ्तार अपराधियों में नवादा थाना क्षेत्र के महावीर टोला राजेंद्र नगर निवासी मंटू यादव उर्फ सागर कुमार, श्रीटोला नहर निवासी नीतीश कुमार और नगर थाना क्षेत्र के गोला मोहल्ला (जैन स्कूल के पास) निवासी अभय यादव उर्फ नंदू है।
- हाइलाइट :-
- एक देसी कट्टा, एक गोली, दो बाइक और लूट के तीन सहित पांच मोबाइल बरामद
- पूछताछ में हथियार की सप्लाई करने और खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह का भी मिला लिंक
Nawada PS – Arrah: आरा नवादा थाने की पुलिस की सक्रियता से मंगलवार की रात बड़ी आपराधिक वारदात टल गयी। पुलिस ने किसी को गोली मारने के इरादे से पकड़ी गैस एजेंसी रोड स्थित एक मैदान में पहुंचे तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक देसी कट्टा, एक गोली, दो बाइक और लूट के तीन सहित पांच मोबाइल बरामद किये गये हैं।
गिरफ्तार अपराधियों में नवादा थाना क्षेत्र के महावीर टोला राजेंद्र नगर निवासी मंटू यादव उर्फ सागर कुमार, श्रीटोला नहर निवासी नीतीश कुमार और नगर थाना क्षेत्र के गोला मोहल्ला (जैन स्कूल के पास) निवासी अभय यादव उर्फ नंदू है। इनमें नीतीश कुमार का पहले से आपराधिक इतिहास रहा है। एसपी प्रमोद कुमार यादव की ओर से बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गयी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार की सूचना मिली कि किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी पकड़ी गैस एजेंसी के पास पार्क में जमा हैं। इनके पास हथियार और गोली भी है। सभी किसी को गोली मारने की फिराक में हैं। इस आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामदगी को एएसपी चंद्रप्रकाश के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। टीम द्वारा तत्काल छापेमारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से एक देसी कट्टा, दो गोली, दो मोबाइल और पांच मोबाइल बरामद किया गया। वहीं पूछताछ में तीनों ने बताया कि पूर्व की दुश्मनी में जमा हुए थे। ऐसे में इनकी गिरफ्तारी से बड़ी वारदात टल गयी और एक शख्स की जान बच गयी।
एसपी ने बताया कि इनसे पूछताछ में हथियार की सप्लाई करने और खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह का भी लिंक मिला है। एसपी ने बताया कि इनके अन्य साथियों के बारे में भी पता लगाया जा रहा है। बरामद बाइक की भी जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट व आपराधिक षडयंत्र करने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। टीम में नवादा थानाध्यक्ष के अलावे दारोगा कमलेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।