Ara Religion News: आरा नगर निगम की महापौर इंदु देवी के नेतृत्व में सोमवार को अयोध्या से पूजित अक्षत लोगों को भेंट कर आमंत्रित करने हेतु आग्रह किया गया।
- हाइलाइट :-
- महापौर ने घर-घर जाकर अक्षत देकर राम भक्तों को किया आमंत्रित
- प्रभु श्रीराम से करोड़ों हिंदुओं का आस्था जुड़ा है – प्रेम पंकज
खबरे आपकी Ara Religion News : आरा नगर निगम की महापौर इंदु देवी के नेतृत्व में सोमवार को अयोध्या से पूजित अक्षत लोगों को भेंट कर आमंत्रित करने हेतु आग्रह किया गया। इस अवसर पर महापौर इंदु देवी ने कहा कि मैं अपने आप को बहुत ही सौभाग्यशाली समझती हूं की अयोध्या से आए हुए पूजित अक्षत को अयोध्या में बन रहे प्रभु श्री राम के मंदिर उद्घाटन 22 जनवरी 2024 के मौके पर निमंत्रण देने का मुझे अवसर मिला। इसकी शुरुआत मीरगंज बांसटाल स्थित आवास से हुई। इस दौरान मीरगंज पानी टंकी, व्यापार मंडल, देवी स्थान मंडी, गुदरी समेत अन्य स्थानों पर घर-घर जाकर राम भक्तों को आमंत्रित किया तथा भक्तों से आग्रह किया की अगामी 22 जनवरी को पूजा के साथ अपने घरों में दिवाली मनाये।
वहीं भाजपा के जिला उपाध्यक्ष प्रेम पंकज (ललन जी) ने कहा कि हम सबको सौभाग्य मिला है, कि प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण देखें, क्योंकि सैकड़ो साल तक प्रभु श्रीराम टेंट में विराजमान थे। प्रभु श्रीराम से करोड़ों हिंदुओं का आस्था जुड़ा है। ऐसे में कोर्ट के निर्णय के बाद एक भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसके पहले हम सभी ने समर्पण निधि हेतु लोगों से आग्रह किया था और मंदिर निर्माण हेतु धन संग्रह किया था। आज निर्माण कार्य पूरा होने पर हम सभी भव्य मंदिर निर्माण के पश्चात प्राण प्रतिष्ठा समारोह है, तो लोगों को निमंत्रित कर रहे हैं और आग्रह कर रहे हैं कि आप सभी अपने घरों में दीपावली उत्सव का आयोजन करें।
इस अवसर पर भाजपा भोजपुर के संयोजक (प्रोटोकॉल), अशोक सिंह, मन्नू सिंह, पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार, रूपेश कुमार, सोनू कुमार, सत्य प्रकाश केसरी, राजेश कुमार, विशाल सिंह, आकाश कुमार, अरुण कुमार, शालू चौरसिया, आदित्य सिंह आदि, चिलबिल सिंह, भोला कुमार, अनिल सिंह, अशोक शाह, मुन्ना लाल, वीरेंद्र शाह, अजीत सिंह, मकई सिंह, मोनू यादव समेत अन्य राम भक्त उपस्थित थे।