Friday, May 17, 2024
No menu items!
Homeबिहारभोजपुरपुलिस की रडार पर है भोजपुर के 25 हजार से दो लाख...

पुलिस की रडार पर है भोजपुर के 25 हजार से दो लाख रुपये तक के इनामी

Bhojpur Rewarded Criminal: एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि फिलहाल दस अपराधियों के खिलाफ 25 हजार से दो लाख रुपये तक के इनाम की घोषणा की गयी है। इनमें 25 हजार के इनमी एक अपराधी की गिरफ्तारी कर ली गयी है।

  • हाइलाइट :-
    • दस अपराधियों के खिलाफ 25 हजार से दो लाख रुपये तक के इनाम
    • दीपक पांडेय और मुन्ना मियां के खिलाफ दो-दो लाख रुपये के है इनाम

Bhojpur Rewarded Criminal खबरे आपकी आरा: भोजपुर पुलिस लंबे समय से छका रहे अपराधियों पर शिकंजा कसने लगी है। इनाम घोषित कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है। इसे लेकर फिलहाल दस अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया है। इनमें 25 हजार से दो लाख रुपये तक के इनाम हैं। इनमें कुख्यात शूटर मुन्ना मियां, दीपक पांडेय, बूटन चौधरी और रोहित सिंह शामिल हैं। इनमें 25 हजार के एक इनामी विकास कुमार को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया है। दस अन्य अपराधियों की सूची तैयार की गयी है। इनके खिलाफ भी जल्द इनाम की घोषणा की जा सकती है।

Election Commission of India
Election Commission of India

जानकारी के अनुसार भोजपुर पुलिस की ओर से पूर्व के हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर रह चुके उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी बूटन चौधरी के खिलाफ 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पूर्व से 50 हजार के इनामी रहे तरारी थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी दीपक पांडेय और नगर थाना क्षेत्र के धरहरा गांव निवासी मुन्ना मियां के खिलाफ दो-दो लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गयी थी।

अन्य इनामी अपराधियों में नारायणपुर थाने के नारायणपुर गांव निवासी रोहित सिंह, उदवंतनगर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी नीतीश कुमार, चांदी थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी सरोज कुमार उर्फ सनोज कुमार उर्फ सुहिया, तरारी थाना क्षेत्र के वरसी गांव निवासी विजय यादव और गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव निवासी शुभम कुमार शामिल हैं। इनमें रोहित सिंह के खिलाफ 50 हजार, जबकि नीतीश, सरोज, विजय और शुभम के खिलाफ 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। इन अपराधियों के खिलाफ भोजपुर पुलिस के साथ ही एसटीएफ की टीम भी लगी है।

Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
Shahpur news
Shobhi Dumra - News
Vishnu Nagar Ara Crime
previous arrow
next arrow

इधर, एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि फिलहाल दस अपराधियों के खिलाफ 25 हजार से दो लाख रुपये तक के इनाम की घोषणा की गयी है। इनमें 25 हजार के इनमी एक अपराधी की गिरफ्तारी कर ली गयी है। अन्य की गिरफ्तारी को टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। फरार चल रहे दस अन्य अपराधियों को भी चिह्नित कर इनाम के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है। जल्द ही इन सभी के खिलाफ भी इनाम का प्रस्ताव राज्य मुख्यालय को भेजा जायेगा।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!