Thursday, December 19, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुर14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जगदीशपुर एसडीओ सम्मानित

14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जगदीशपुर एसडीओ सम्मानित

Jagdishpur SDO: भोजपुर जिले में 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जगदीशपुर एसडीओ संजीत कुमार को मतदाता सूची के विशेष संशोधित पुनरीक्षण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

  • हाइलाइट :-
    • राजनीतिक दलों व अधिकारियों को दिलाई गई शपथ
    • लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की अपील

खबरे आपकी Jagdishpur SDO आरा: भोजपुर जिले में मतदाता सूची के विशेष संशोधित पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम राजकुमार ने जगदीशपुर एसडीओ संजीत कुमार समेत प्रत्येक विधानसभा के दो-दों बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा जगदीशपुर के डाटा एंट्री ऑपरेटर साधना कुमारी को भी सम्मानित किया गया। साथ ही नवीन युवा मतदाताओं को भी ईपिक कार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान डीएम ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर किया। लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की अपील की गई।

सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को किया गया सम्मानित

उदवंतनगर के बीडीओ अरुण सिंह, बड़हरा बीडीओ मोहित भारद्वाज, आरा सदर बीडीओ सोनू कुमार, गड़हनी बीडीओ वीरेन्द्र कुमार, तरारी बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु, जगदीशपुर बीडीओ राजेश कुमार, शाहपुर बीडीओ राकेश कुमार को बेस्ट कार्य के लिए डीएम ने सम्मानित किया।

राजनीतिक दलों व अधिकारियों को दिलाई गई शपथ

इस दौरान राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, सचिव, प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं कर्मियों को डीएम की ओर से मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular