Bihiya – Police: बिहिया पुलिस ने जज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुप्त सूचना पर चेकिंग के दौरान शुक्रवार को पिकअप डाक पार्सल गाड़ी से शराब की खेप बरामद की है। इस दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि लगभग एक लाख रुपए नगदे भी बरामद किये गये है।
- हाइलाइट :-
- बिहिया पुलिस ने दो शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
- डाक पार्सल की आड़ में पटना जा रही शराब बरामद
खबरे आपकी
बिहिया/आरा: बिहिया पुलिस (Bihiya – Police) ने जज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के समीप गुप्त सूचना पर चेकिंग के दौरान शुक्रवार को पिकअप डाक पार्सल गाड़ी से शराब की खेप बरामद की है। इस दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि लगभग एक लाख रुपए नगदे भी बरामद किये गये है।
यह जानकारी जगदीशपुर डीएसपी राजीव चंद्र सिंह ने बिहिया थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि तस्करी की सूचना पर थानाध्यक्ष उदयभानु सिंह के साथ एक टीम गठित की गई। इस दौरान दल-बल के साथ चेकिंग के दौरान पुलिस ने पिकअप डाक पार्सल गाड़ी की तलाशी के दौरान अंग्रेजी व फ्रूटीनुमा शराब 454 लीटर के अलावा 96,800 रुपये नगदी और दो मोबाइल जब्त किया है।
गिरफ्तार तस्करों में नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी मुंशी प्रसाद का पुत्र सतीश कुमार और जहानाबाद जिले के काको थाना क्षेत्र के रसुला गांव निवासी दिनेश यादव का पुत्र नीतीश कुमार शामिल है। चेकिंग के दौरान दारोगा ज्योति कुमारी और मनोज कुमार पासवान का भी सराहनीय योगदान रहा।
डीएसपी ने किया बहोरनपुर ओपी का निरीक्षण
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगदीशपुर राजीव चंद्र सिंह ने बहोरनपुर ओपी थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विभिन्न कांडों की समीक्षा की गई। एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने विभिन्न कांडों के शीघ्र निष्पादन, गिरफ्तारी, कुर्की- जप्ती तथा वारंट के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया।
उन्होंने मलखाना का प्रभार लेने तथा अन्य कांडों के लंबित प्रभार को शीघ्र ग्रहण करने का निर्देश दिया। उन्होंने थानाध्यक्ष अभय शंकर सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। इस अवसर पर सभी थाना कर्मी उपस्थित थे।