Sunday, November 24, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराअंगद यादव हत्याकांड का मुख्य शूटर आरा से गिरफ्तार, सुपारी लेकर मारी...

अंगद यादव हत्याकांड का मुख्य शूटर आरा से गिरफ्तार, सुपारी लेकर मारी थी गोली

वह शाहपुर करनामेपुर ओपी क्षेत्र के ओझवलिया निवासी उपेन्द्र राय का पुत्र संजीत राय उर्फ प्रिंस उर्फ साधु है

shooter arrested: वह शाहपुर करनामेपुर ओपी क्षेत्र के ओझवलिया निवासी उपेन्द्र राय का पुत्र संजीत राय उर्फ प्रिंस उर्फ साधु है।

  • हाइलाइट :- shooter arrested
    • शोभी डुमरा गांव के पास अंगद यादव की गोली मारकर हत्या की गयी थी
    • हत्या कांड के मुख्य साजिश कर्ता सहित दो आरोपितों को पुलिस ने पहले ही भेज दिया है जेल

खबरे आपकी आरा। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शोभी डुमरा गांव के पास बाबू बाजार चरपुलवा निवासी प्राइवेट कर्मचारी अभिषेक कुमार उर्फ अंगद यादव हत्या कांड के मुख्य शूटर को गिरफ्तार कर लिया है। उसे गुरुवार की रात नवादा थाना क्षेत्र के केजी रोड से गिरफ्तार किया गया।

वह शाहपुर करनामेपुर ओपी क्षेत्र के ओझवलिया निवासी उपेन्द्र राय का पुत्र संजीत राय उर्फ प्रिंस उर्फ साधु है। पैसे की लेने-देने के विवाद में सुपारी देकर अंगद यादव की हत्या करायी गयी थी। हत्या कांड के मुख्य साजिश कर्ता सहित दो आरोपितों को पुलिस द्वारा पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पढ़ें :- आरा में सरेराह युवक को गोलियों से भून मार डाला, मची सनसनी

एएसपी परिचय कुमार की ओर से शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि चार फरवरी की दोपहर शोभी डुमरा गांव के पास अंगद यादव की गोली मारकर हत्या की गयी थी। उसके बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिन्हा, थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी।

टीम द्वारा पूर्व में ही हत्या का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया था। गुरुवार की रात तकनीकी सूत्र के जरिए मुख्य शूटर को शहर के केजी रोड हनुमान मंदिर के पास छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया। टीम में मुफ्फसिल थाने के दारोगा रामकुमार एवं डीआईयू और थाना के कर्मी शामिल थे।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular