Jagdishpur mechanic Murder: भोजपुर जिला के जगदीशपुर थानाअंतर्गत जगदीशपुर नगर स्थित वार्ड संख्या तीन के पवरटोला मुहल्ला में गुरुवार की देर शाम एक सेंट्रिंग मिस्त्री की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई।
- हाइलाइट :- Jagdishpur mechanic Murder
- घटना दरवाजे पर बैठने को लेकर उपजे विवाद की बताई जा रही है
- मृतक जगदीशपुर निवासी स्व: खेदू मियां के 45 वर्षीय पुत्र मोहम्मद मुस्लिम है
आरा/जगदीशपुर: भोजपुर जिला के जगदीशपुर थानाअंतर्गत जगदीशपुर नगर स्थित वार्ड संख्या तीन के पवरटोला मुहल्ला में गुरुवार की देर शाम एक सेंट्रिंग मिस्त्री की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। बाद में उसका शव बरामद किया गया।
मृतक 45 वर्षीय मोहम्मद मुस्लिम जगदीशपुर नगर स्थित वार्ड नंबर तीन के पवरटोला मुहल्ला निवासी स्व खेदू मियां के पुत्र थे। गर्दन के पास जख्म का निशान पाया गया है। पेशे सेंट्रिंग मिस्त्री का कार्य करते थे। गर्दन पर जख्म का निशान पाया गया है।
दरवाजे पर बैठने को लेकर हुए विवाद में हत्या
घटना के मूल में दरवाजे पर बैठने को लेकर उपजे विवाद की बात सामने आ रही है। शुरूआती जानकारी के अनुासार मोहम्मद मुस्लिम अपने दरवाजे पर बैठा था। जबकि, आरोपित अफताब उर्फ भुकड़ी दूसरे के दरवाजे पर बैठा हुआ था।
इस दौरान दूसरे के दरवाजे पर बैठने को लेकर आरोपित से वाद-विवाद हो गया। जिसके बाद आरोपित ने मारपीट करने के मो. मुस्लिम की धारदार हथियार से गला रेत दिया और फरार हो गया। आननफानन में परिवार के लोग उसे जगदीशपुर अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी तेज
घटना की सूचना मिलते ही जगदीशपुर थानाध्यक्ष विकाउ राम पुलिस के साथ वहां पहुंच गए। जगदीशपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि दरवाजे पर बैठने को लेकर उपजे विवाद में हत्या की घटना घटित हुई है। गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। आरोपित फरार है। वही मृतक मो. मुस्लिम की पत्नी शलमा बेगम का रो-रोकर बुरा हाल था।