Karisath: भोजपुर में गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव के समीप मंगलवार की दोपहर सड़क हादसे में रोहतास के एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी।
- हाइलाइट :-Karisath
- अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से ननिहाल आये स्कूली बच्चे की मौत
- गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव की मंगलवार की दोपहर की घटना
- इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान बच्चे ने रास्ते में तोड़ा दम
आरा/कारीसाथ: भोजपुर में गजराजगंज ओपी क्षेत्र के कारीसाथ गांव के समीप मंगलवार की दोपहर सड़क हादसे में रोहतास के एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी। नानी और बहन के साथ गांव में जा रहे बच्चे को तेज रफ्तार एक बोलेरो ने रौंद डाला। हादसे में गंभीर रूप से जख्मी बच्चे की इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार मृत बच्चा रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के बभनी गांव निवासी विकास मुसहर का आठ वर्षीय पुत्र विवेक मुसहर था। वह चौथी कक्षा का छात्र था। फिलवक्त वह अपने ननिहाल कारीसाथ गांव आया था। मौत के बाद उसके परिजन बिना पोस्टमार्टम कराये ही शव लेकर घर चले गए।
बच्चे की नानी दशहरी देवी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व वह अपनी बेटी सरिता के ससुराल रोहतास के बभनी गांव गई थी। वहां से वह नाती विवेक कुमार और नतिनी बिंदा को अपने साथ घर ले आयी थी। मंगलवार की दोपहर वह अपने नाती विवेक कुमार और नतिनी बिंदा के साथ अपने भतीजे के घर न्योता देने जा रही थी।
बताया की इस दौरान करीसाथ गांव स्थित दुर्गा मंदिर के समीप पीछे से आ रही अनियंत्रित बोलेरो ने उनके नाती विवेक कुमार को रौंद दिया। उससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। वहां डाक्टरों ने देख उसे मृत घोषित कर दिया।