Water ATM Shahpur: बिहार के भोजपुर जिले में साफ पानी देने के उद्देश्य से वाटर एटीएम की शुरुआत की गई थी। लेकिन इस अच्छी योजना का दम निकलता जा रहा है। बात यदि शाहपुर नगर पंचायत की करें तो यहां के वाटर एटीएम बंद हैं। जिससे स्वच्छ पानी नही मिल पा रहा है
- हाइलाइट :- Water ATM Shahpur
- शाहपुर नगर पंचायत कार्यालय परिसर में रखे गये है बंद वाटर एटीएम
- हालात यह हैं कि ना तो वाटर एटीएम चल रहा हैं ना ही लोगों को शुद्घ पानी मिल रहा है
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लगा वाटर एटीएम खराब हो गया है। भीषण गर्मी के बीच पेयजल के लिए नगरवासियों व राहगीरों को भटकना पड़ रहा है। इसे लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ रही है।
बता दें की लगभग ढाई साल पहले लगी वाटर एटीएम बंद पड़ी है। नगर में लोगों को शुद्घ पेयजल की सुविधा देने की मंशा से यह वाटर एटीएम पूर्व मुख्य पार्षद बिजय कुमार सिंह के कार्यकाल में लगाई गई थी। मेंटेनेंस के अभाव में यह वाटर एटीएम अब डिब्बा हो गया है। वाटर एटीएम की मशीन बंद पड़ी हैं। नगर पंचायत की लापरवाही से लोगों को शुद्घ पेय जल का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
पूर्व मुख्य पार्षद बिजय कुमार सिंह ने नगर पंचायत शाहपुर में पहली बार वाटर एटीएम मशीन लगाने के इस अच्छी प्रोजेक्ट पर काम किया था। मगर कुछ ही दिन बाद सता बदलने के साथ ही इसकी अनदेखी के कारण वाटर एटीएम मशीन की देखरेख बंद हो गई। जिसके बाद पिछले करीब एक साल से बंद पड़ी है। इस मशीन को चालू करना जरुरी नहीं समझा जा रहा। अब हालात यह हैं कि ना तो एटीएम चल रहा हैं ना ही लोगों को शुद्घ पानी मिल रहा है।
नगर पंचायत शाहपुर के द्वारा भारी रकम खर्च कर वाटर एटीएम मशीन लगाया गया। लेकिन, फिर इस पर ध्यान नहीं दिया। इस तरह देखते ही देखते नगर में लगे वॉटर एटीएम बंद होते गए। लोगों को गर्मी में राहत दिलाने के उद्देश्य से इसका निर्माण कराया गया लेकिन भीषण गर्मी में यह बंद पड़े हुए हैं और शाहपुर नगर पंचायत कार्यालय परिसर की शोभा बढ़ा रहे है ।
पढ़ें :- शाहपुर की ताजा खबर , भोजपुर के ब्रेकिंग न्यूज in Hindi