voter awareness rally: जागरूकता रैली समाहरणालय से प्रारंभ होकर रमना मैदान होते हुए प्रखंड आरा सदर के बीपीआईयू कार्यालय तक गया।
- हाइलाइट :- voter awareness rally
- जीविका के दीदियों ने निकाली जागरूकता रैली
- उप विकास आयुक्त विक्रम वीरकर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
आरा: स्वीप अंतर्गत समाहरणालय आरा में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली समाहरणालय से प्रारंभ होकर रमना मैदान होते हुए प्रखंड आरा सदर के बीपीआईयू कार्यालय तक गया। रैली को उप विकास आयुक्त विक्रम वीरकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कार्यक्रम में संस्कार, उन्नति और क्रांति संकुल स्तरीय संघ से जुड़े स्वयं सहायता समूहों की लगभग 300 दीदियों ने हिस्सा ली। कार्यक्रम में रंगोली बनाकर लोगों को जागरूक किया गया। सेल्फी प्वाइंट में फोटो खिंचवाकर वोट डालने का शपथ ली। जागरूकता रैली में जीविका के दीदियों ने नारों के द्वारा लोगों से मताधिकार करने का अपील व जागरूक की।
- एक जून को क्या करेंगे, वोट करेंगे-वोट करेंगे
- मिल- जुल कर वोट डालें, देश के लिए अपना फर्ज निभाएं,
- मतदान है आपका अधिकार-इसे वोट डाल कर करो स्वीकार।
- मतदान केंद्र जाएंगे, लोकतंत्र की शक्ति बढ़ाएंगे।
- छोड़ कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान।
- वोट डालने जाना है, अपना फ़र्ज निभाना है।
- जन-जन का नारा है, मतदान अधिकार हमारा है।
इस दौरान जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक, बरुन कुमार, प्रबंधक सामाजिक विकास, प्रबंधक संचार के साथ साथ अन्य प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक, सामुदायिक समन्वयक, विभीन्न कैडर उपस्थित थी। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि इस प्रकार की जागरूकता रैली सभी संकुल स्तरीय संघों, ग्राम संगठनों में निकाली जा रही है। स्वयं सहायता समूहों के बैठकों में मताधिकार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। प्रत्येक बूथ पर घर भ्रमण कर 1 जून को मत देने की अपील की जा रही है।