Vishvaraj_Hospital_Arrah: आरा शहर के करमन टोला रोड स्थित विश्वराज हॉस्पिटल में बुधवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत एक मरीज के रीढ़ की टूटी हड्डी का ऑपरेशन हुआ।
- हाइलाइट :- Vishvaraj_Hospital_Arrah
- डॉ महावीर प्रसाद गुप्ता ने किया सफलतापूर्वक ऑपरेशन
- दस दिन पूर्व जामुन के पेड़ से गिरने के दौरान टूट गई थी रीढ़ की हड्डी
आरा: शहर के करमन टोला रोड स्थित विश्वराज हॉस्पिटल में बुधवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत एक मरीज के रीढ़ की टूटी हड्डी का ऑपरेशन हुआ। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. महावीर प्रसाद गुप्ता ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया।
चिकित्सक डॉ. गुप्ता ने बताया कि उक्त मरीज मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी प्रमोद राम का पुत्र अमरजीत कुमार है। दस दिन पूर्व वह जामुन के पेड़ पर चढ़कर तोता पकड़ रहा था। इसी दरमियान वह पेड़ से गिर पड़ा।इस दौरान उसके रीढ़ की हड्डी में काफी चोटे आई थी। रीढ़ की हड्डी टूट कर दब गई थी। हड्डी के दबने से पैर में ताकत नहीं मिल रहा था। मरीज उठकर बैठ तथा खड़ा नहीं हो पा रहा था।
5 मई को वह शहर के करमन टोला रोड स्थित विश्वराज हॉस्पिटल में इलाज के लिए आया। जहां उसे ऑपरेशन कर इलाज करने की सलाह दी गई। इसी कड़ी में आज उसका सफलतापूर्वक रीढ़ की हड्डी का आयुष्मान भारत योजना के तहत ऑपरेशन किया गया। चिकित्सक ने बताया कि ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति स्टेबल है। हालांकि उसे अभी ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।।