Thursday, November 21, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsआरा के सांसद RK Singh के कोटे से खर्च हुई सबसे कम...

आरा के सांसद RK Singh के कोटे से खर्च हुई सबसे कम राशि- राहुल तिवारी

आरा लोकसभा से इंडिया गठबंधन के माले प्रत्याशी कॉ सुदामा प्रसाद ने विधायक राहुल तिवारी के साथ शाहपुर व बिहिया के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया

Shahpur and Bihiya Block: आरा लोकसभा से इंडिया गठबंधन के माले प्रत्याशी कॉ सुदामा प्रसाद ने विधायक राहुल तिवारी के साथ शाहपुर व बिहिया के दर्जनों गांवों में जनसंपर्क किया

  • हाइलाइट :- Shahpur and Bihiya Block
    • मोदी राज में जनता के छीन गए सभी अधिकारों को दिलाएगा इंडिया गठबन्धन–सुदामा प्रसाद
    • भोजपुर के बेटे को भारी मतों से जीताकर दिल्ली भेजें–राहुल तिवारी

आरा/शाहपुर: इंडिया गठबन्धन के आरा से भाकपा माले प्रत्याशी कॉ सुदामा प्रसाद ने शाहपुर विधायक राहुल तिवारी के साथ शाहपुर व बिहिया प्रखंड के गांवों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान इंडिया गठबंधन के नेताओं ने लालूडेरा, माधोपुर,सोनबरसा ,सोनकी सुहिया,भरौली ,सरना, डुमरिया, सहजौली, गोपालपुर,भैसहा,बरीसवन,सेमरिया, हरिहरपुर, बेमारी,अबटना ,गरेया, मिश्रौली, रानीसागर, शिवपुर ,साहोडीह, वीरपुर आदि गांवों में जाकर जनता से भाकपा माले प्रत्याशी कॉ सुदामा प्रसाद के लिए समर्थन मांगा।

वही गांवों में जनता को संबोधित करते हुए सुदामा प्रसाद ने कहा कि 10 वर्षों के शासनकाल में मोदी सरकार ने जनता को कई कल्याणकारी योजनाओं से वंचित किया है। सेना में स्थाई नौकरी को खत्म किया है। रेलवे, बैंक से लेकर केंद्रीय संस्थानों में भर्तियों को बंद कर दिया है। किसानों को फसलों पर एमएसपी नही दिया। 4 जून के बाद देश में जो इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी वो जनता से छीनी गई तमाम अधिकारों को वापस दिलाया जाएगा। जिसमें सबसे पहले अग्निवीर योजना को बंद किया जाएगा। छह महीने के भीतर केन्द्रीय विभागों में खाली 30 लाख पदों को भरा जाएगा। पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाएगा और सभी गरीब परिवार की एक महिला को साल में 1 लाख रु दिया जाएगा। मनरेगा के बजट को बढ़ाया जाएगा और किसानों के कर्ज माफी और फसलों पर एमएसपी दी जाएगी।

जनता को संबोधित करते हुए शाहपुर विधायक राहुल तिवारी ने कहा कि आरा के वर्त्तमान सांसद का आरा के विकास और जनता से कोई लेना देना नहीं है। उनकी अपनी सांसद निधी योजना का पैसा अभी तक इस्तेमाल नही हो पाया है। बिहार की महागठबंधन की 17 महीनों की सरकार ने 5 लाख रोजगार दे कर एक कीर्तिमान स्थापित किया था, जिसको भाजपा की साजिश के कारण आगे नही बढ़ाया जा सका। शाहपुर की जनता से अपील है कि इस बार भोजपुर के बेटा को भारी मत से जीताकर सांसद बना कर दिल्ली भेजे का काम करें।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular