Youth Hostel Bhojpur Election – निर्वाचित नये पदाधिकारी में अध्यक्ष डॉ. एस.के. रुंगटा, उपाध्यक्ष सरदार गुरु चरण सिंह, दिनेश कुमार, चेयरमैन अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष कृष्ण माधव अग्रवाल तथा सचिव अनुराग कुमार बनाए गए।
- हाइलाइट :- Youth Hostel Bhojpur Election
- मिली जिम्मेदारी को बखूबी निर्वहन किया-डॉ. अर्चना
- नई टीम और उर्जा के साथ काम करेगी-डॉ. एसके रूंगटा
आरा: संभावना आवासीय उच्च विद्यालय मझौंवां के जुबली सभागार में रविवार को यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया भोजपुर इकाई का त्रिवार्षिक चुनाव संपन्न हुआ। अध्यक्षता नेत्र सर्जन डॉ. एसके रूंगटा ने किया। चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में स्टेट इकाई से डॉ. नम्रता आनन्द एवं डा. सुधीर मधुकर उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अर्चना सिंह के स्वागत भाषण से हुआ। डॉ. सिंह ने तीन वर्षों के कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां को रखा। जिसमें कोविड काल से लेकर, जनहित में नगद सहयोग और नि: शुल्क नेत्र ऑपरेशन, पौधारोपण, ब्लड डोनेशन जैसे अनेकों काम के साथ साथ राजगीर फैमिली कैम्प में महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के कार्यक्रम का संचालन डॉ. अर्चना ने किया और जिला इकाई के ओर से महत्वपूर्ण पेंटिंग और मोमेंटो देकर जिले का मान-सम्मान बढ़ाया। सचिव विष्णु शंकर ने तीन साल के कार्यों का लेखा-जोखा सचिव प्रतिवेदन में प्रस्तुत किया।
जिला इकाई की ओर से सभी अतिथियों को बुके मोमेंट और उपहार देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षीय भाषण में डॉक्टर एस. के. रुंगटा पूर्व के तीन सालों का सफलतापूर्वक संचालन के लिए चेयरमैन डॉ. अर्चना सिंह और उनके सहयोगी और आजीवन सदस्य और विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेंद्र और टीम के सभी सदस्यों को सहयोग के लिए बधाई दी। उन्होंने बताया कि सबके सहयोग से सारा कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। नई टीम भी सही ढंग से और नई ऊर्जा के साथ काम करेगी और अपने लक्ष्य को हासिल करेगी।
चुनाव पदाधिकारी सुनील नैय्यर, प्रकाश अग्रवाल थे। स्क्रुटनी कमिटी में अजय कृष्णा अग्रवाल एवं डॉ. दिनेश प्रसाद सिंन्हा थे। चुनाव प्रक्रिया की जांच करते हुए सभी कागजात को स्टेट कमिटी को प्रस्तुत किया। संतुष्टि के बाद नई टीम के गठन की घोषणा मंच से की गई। सभी पद के लिए एक-एक ही उम्मीदवार थे इसलिए निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ।
निर्वाचित नये पदाधिकारी में अध्यक्ष डॉ. एस.के. रुंगटा, उपाध्यक्ष सरदार गुरु चरण सिंह, दिनेश कुमार, चेयरमैन अनिल कुमार, कोषाध्यक्ष कृष्ण माधव अग्रवाल तथा सचिव अनुराग कुमार बनाए गए। चेयरमैन अनिल कुमार ने अपने कई सुझाव के साथ मुख्य संरक्षक में विजय कुमार सिंह ,अजय कृष्ण अग्रवाल एवं सुनील नैयर एवं ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री के रूप में श्री प्रकाश अग्रवाल का नाम सर्वसमिति से रखा गया। धन्यवाद ज्ञापन सचिन अनुराग सिंह ने किया। संचालन प्रवीण कुमार ने किया।
इस अवसर पर गत दिनों पाटलिपुत्र यूनिट द्वारा आयोजित ऑनलाइन फोटोग्राफी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भोजपुर इकाई के अमित कुमार को सर्टिफिकेट और मैडल देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सदस्यों को सम्मानित किया गया। जिसमें डा. कुमार द्विजेंद्र, डॉ. विभा कुमारी, संजीव गुप्ता, पंकज प्रभाकर, विष्णु शंकर, संजीव सिन्हा, तारकेश्वर प्रसाद, रमेश कुमार, कमल नारायण दास, अमित कुमार, लव कुमार, रमेश भट्ट, आदि थे। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों में रेनू पांडेय, प्राजंलि खरे, शशि मिश्रा, ऋषिकेश ओझा आदि रहें।