Friday, November 22, 2024
No menu items!
Homeबिहारआराआरा प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की साजिश रचने वाला गुड्डू जाली गिरफ्तार

आरा प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की साजिश रचने वाला गुड्डू जाली गिरफ्तार

Gudu Jali Arrested: एक राइफल, सात जिंदा कारतूस, दो एयर गन, तीन पॉकेट छर्रा, साढ़े 17 लाख रुपये, 26 हजार पुराना नोट, एक नोट गिनने वाला मशीन, दो खोखा, एक मिसफायर कारतूस बरामद

Gudu Jali Arrested: एक राइफल, सात जिंदा कारतूस, दो एयर गन, तीन पॉकेट छर्रा, साढ़े 17 लाख रुपये, 26 हजार पुराना नोट, एक नोट गिनने वाला मशीन, दो खोखा, एक मिसफायर कारतूस बरामद

  • हाइलाइट : Gudu Jali Arrested
    • टाउन थाना पुलिस को बड़की सिंगही गांव में छापेमारी के दौरान मिली उपलब्धि
    • पुलिस अधीक्षक राज द्वारा शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

Gudu Jali Arrested: आरा टाउन थाना पुलिस की टीम ने बड़की सिंगही गांव में छापेमारी कर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या की साजिश रचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वह बडकी सिंगही निवासी मोहम्मद शाहनवाज उर्फ गुड्डू जाली है। उसके घर से एक राइफल, सात जिंदा कारतूस, दो एयर गन, तीन पॉकेट छर्रा, साढ़े 17 लाख रुपये, 26 हजार पुराना नोट, एक नोट गिनने वाला मशीन, दो खोखा, एक मिसफायर कारतूस बरामद हुआ।

इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज द्वारा शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई, उन्होंने बताया कि 24 अक्टूबर की दोपहर आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मीरगंज बैरियर के पास बड़की सिंह निवासी प्रॉपर्टी डीलर मो. साहिद आलम को अज्ञात मोटरसाईकिल सवार अपराधियों द्वारा गोली मार कर जख्मी कर दिया गया। उसका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है।

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने कांड के अनुसंधान एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी शुरू कर दी। इसी क्रम में पुलिस ने गुरुवार को ही इस घटना के साजिशकर्ता टाउन थाना क्षेत्र के बड़की सिंह निवासी मोहम्मद शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया।

इसके पूर्व पुलिस ने पुलिस घटनास्थल से दो खोखा एवं 1 मिसफायर कारतूस बरामद किया। छापेमारी के अभियुक्त शाहनवाज उर्फ गुड्डू जाली के घर से 1 एनबी बोर राईफल, 7 जिन्दा कारतूस, एयर गन-2, तीन पॉकेट छर्रा, रूपया गिनने वाला मशीन एवं 17 लाख रुपये तथा 26 हजार पुराना नोट बरामद किया गया।

एसपी ने बताया इस संबंध में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। घटना का कारण जमीन की खरीद-ब्रिकी में हुए विवाद का बताया जा रहा है। इस संबंध में आारा नगर थाना में 27 आर्म्स एक्ट अन्तर्गत दर्ज किया गया।

- Advertisment -
khabreapki.com.in

Most Popular