Friday, December 13, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरादाखिल-खारिज को लेकर भोजपुर डीएम ने सीओ को दिया कड़ा निर्देश

दाखिल-खारिज को लेकर भोजपुर डीएम ने सीओ को दिया कड़ा निर्देश

Mutation: डीएम ने सभी सीओ को कैंप मोड में लंबित मामले को निपटाने का दिया आदेश, बिना कारण आवेदन खारिज नहीं करने की सख्त हिदायत

Mutation: डीएम ने सभी सीओ को कैंप मोड में लंबित मामले को निपटाने का दिया आदेश, बिना कारण आवेदन खारिज नहीं करने की सख्त हिदायत

  • हाइलाइट : Mutation
    • डीएम द्वारा 75 दिनों एवं 35 दिनों से लंबित दाखिल खारिज के मामलों का अविलंब निष्पादन का निर्देश
    • बॉटम 3 परफोंस वाले कर्मचारी के विरुद्ध स्पष्टीकरण करते हुए रिपोर्ट जिला को भेजने को CO को निर्देश

Mutation आरा: कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व विभाग से जुड़े दाखिल खारिज, परिमार्जन एवं बसेरा टू की विगत दो सप्ताह में हुई प्रगति की समीक्षा को लेकर डीएम तनय सुल्तानिया ने बैठक की। इस दौरान 75 दिनों एवं 35 दिनों से लंबित दाखिल खारिज के मामलों के अविलंब निष्पादन के निर्देश दिए। परिमार्जन से संबंधित मामले कर्मचारी स्तर पर सबसे अधिक पाई गई। इसे लेकर डीएम की ओर से नाराजगी जताई गई। साथ ही इसे कैंप मोड में निष्पादन करने के आदेश दिए।

बॉटम तीन में शामिल राजस्व कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए जिले को रिपोर्ट भेजने को आदेश दिया गया। अभियान बसेरा टू के अंतर्गत निर्गत किए गए ऑफलाइन पर्चा को विभागीय निर्देश के आलोक मे ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही विभागीय निर्देश के आलोक मे नये सर्वे करने के निर्देश जारी किए गए। सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को लंबित मामलों के सतत अनुश्रवण करते हुए समय से निष्पादन के निर्देश दिए गए। बैठक में एडीएम, प्रभारी पदाधिकारी राजस्व, भूमि सुधार उपसमाहर्ता एवं सीओ उपस्थित थे

जिलाधिकारी की ओर से लोक शिकायत के चार अपीलीय मामलों की सुनवाई की गई। इसमें गृह विभाग के एक, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के तीन शामिल थे। इनमें से एक मामले का निष्पादित किया गया। वहीं जनता दरबार में आए 65 लोगों की समस्याओं के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular