Thursday, October 31, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरापैक्स निर्वाचन 2024 को लेकर बैठक में भोजपुर डीएम ने दिए निर्देश

पैक्स निर्वाचन 2024 को लेकर बैठक में भोजपुर डीएम ने दिए निर्देश

पैक्स निर्वाचन 2024 के निमित्त जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में बैठक रखी गयी जिसमें पैक्स निर्वाचन के लिए गठित कोषांगों के वरीय नोडल एवं सहायक नोडल पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

PACS election 2024: पैक्स निर्वाचन 2024 के निमित्त जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में बैठक रखी गयी जिसमें पैक्स निर्वाचन के लिए गठित कोषांगों के वरीय नोडल एवं सहायक नोडल पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

  • हाइलाइट :PACS election 2024
    • भोजपुर जिलान्तर्गत कुल 208 पैक्स का निर्वाचन 05 चरणों में होगा

PACS election 2024 आरा: पैक्स निर्वाचन 2024 के निमित्त जिला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में बैठक रखी गयी जिसमें पैक्स निर्वाचन के लिए गठित कोषांगों के वरीय नोडल एवं सहायक नोडल पदाधिकारी सम्मिलित हुए। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि पैक्स निर्वाचन 2024 में भोजपुर, जिलान्तर्गत कुल 208 पैक्स का निर्वाचन 05 चरणों में होगा।

Design 3 (2)
diwali

निम्नलिखित एजेन्डों पर विचार विमर्श किया गया:- 1. पैक्स निर्वाचन हेतु अधिसूचित कार्यक्रम समय सारणी के संबंध में 2. प्राधिकार को निर्वाचन प्रस्ताव भेजे गए पैक्सों के संबंध में 3. जिला मुख्यालय स्तर पर शिकायत एवं समाधान अनुश्रवण कोषांग” के गठन की स्थिति के संबंध में 4. उपविधियों में संशोधन के फलस्वरूप पैक्सों के नगर पंचायत पैक्स बनने के बाद प्राधिकार के डेटाबेस में प्रविष्टि। 5. मतपेटिका के तैलीकरण एवं मरम्मती की स्थिति। 6. बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के निदेश के आलोक में जिला/प्रखंड / पंचायत में अनुमानित मतदाताओं की संख्या एवं मतदान केन्द्र तथा मतगणना केन्द्र की संख्या एवं स्थापना। 7. बज्जगृह की स्थापना हेतु स्थल का चयन 8. प्रारूप मतदाता सूची के प्रकाशन एवं प्राधिकार के वेबसाईट पर निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रकाशित किये जाने की व्यवस्था। 9. मतदाता सूची के आपत्तियों का ससमय निराकरण। 10. पैक्स चुनाव हेतु कर्मियों की व्यवस्था। 11. प्राधिकार स्तर से प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में। 12. पैक्स चुनाव के समय विधि-व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में। 13. प्रपत्र ई० 1 में सूचनाओं को स्पष्ट रूप में अंकित कर विनिर्दिष्ट स्थलों पर प्रकाशित करने तथा सूचना के प्रकाशन के दिन ही प्राधिकार के वेबसाईट पर इसकी प्रविष्टि निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किये जाने संबंधी कार्य का अनुश्रवण । 14. सविरोध/निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति की प्रविष्टि प्राधिकार के वेबसाईट पर निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किये जाने संबंधी कार्य का अनुश्रवण। 15. निर्वाचन संपन्न होने के पश्चात् निर्वाचित सदस्यों की सूची (प्रपत्र ई०18) और निर्वाचन पदाधिकारी के हस्ताक्षर एवं मुहर युक्त अंतिम मतदाता सूची प्राधिकार के वेबसाईट पर अपलोड कराने संबंधी कार्य का अनुश्रवण। 16. पैक्स चुनाव हेतु आवंटन एवं पदवार अनुमानित व्यय के संबंध में। 17. AC/DC बिल के समायोजन के संबंध में। 18. अन्यान्य – सभी वरीय पदाधिकारी अपने प्रखंड में निर्वाचन देय समितियों का अनुश्रवण एवं समीक्षा सुनिश्चित करेगें। पैक्स निर्वाचन में मतदान हेतु मतपत्र का प्रयोग होता है इसलिए आवश्यक है कि काफी संवेदनशीलता से पैक्स निर्वाचन का अनुश्रवण किया जाय।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow
- Advertisment -
Bijay dipawali
Ranglal - dipawali
Dpawali-2014
umesh beriya
Bijay dipawali
Ranglal - dipawali
medicon - hospital
Dpawali-2014
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!