Shahpur Chhath Ghat Road: भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड सांख्य एक में स्थित न्या पोखरा छठ घाट जाने वाली पीसीसी सड़क की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। इस मार्ग की हालत इतनी खराब हो गई है कि वाहन तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
- हाइलाइट : Shahpur Chhath Ghat Road
- सड़क बदहाल, छठ घाट पर पहुंचना होगा मुश्किल
- खराब सतह के कारण यात्रियों के लिए चलना दुष्कर
Shahpur Chhath Ghat Road आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड सांख्य एक में स्थित न्या पोखरा छठ घाट जाने वाली पीसीसी सड़क की स्थिति अत्यंत दयनीय हो चुकी है। इस मार्ग की हालत इतनी खराब हो गई है कि वाहन तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। छठ घाट से महज डेढ़ सौ मीटर की दूरी के करीब किरानी चक मुहल्ले वाले इस मार्ग पर जगह-जगह गहरे गड्ढे और खराब सतह ने यात्रियों के लिए चलना दुष्कर बना दिया है।
यह सड़क मार्ग NH-84 से जुड़ा हुआ है, जो डॉ. ललीतेश्वर झा अस्पताल के समीप से छठ घाट होते हुए एक तरफ बीरपुर तेतरिया गांव एवं दूसरी तरफ NH 84 से जुड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों के अनुसार इस रास्ते का निर्माण हुए तकरीबन पांच वर्ष बीत चुके हैं। सफाई एनजीओ की बड़ी लापरवाही से जलजमाव के कारण सड़क की हालत खराब हुई है।
फिलहाल, तो स्थिती यह है कि सड़क मार्ग गड्ढे में तब्दील हो चुका है, जिसे ढकने के लिए ईट के टुकड़े का उपयोग किया गया है जो बड़े हादसे का गबाह बन सकता है। वार्ड एक स्थित न्या पोखरा छठघाट भी इसी सड़क मार्ग से जाया जाता है। जहां किरानीचक मुहल्ले से सैकड़ों की संख्या में छठवर्ती और उसके परिजन भगवान भास्कर को अर्ध देने के लिए पहुंचते हैं। सड़क मार्ग का हालत देख कर सभी लोग अचंभित हैं। लोगों का कहना है कि इस वर्ष इस रस्ते छठ घाट पर पहुंचना लोगों को बहुत मुश्किल होगा।
नगर प्रशासन को शीघ्र कदम उठाने चाहिए: बिजय सिंह
छठ पूजा जैसे महत्वपूर्ण अवसर पर, जब श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस रास्ते घाट पर पहुंचते हैं, तब इस मार्ग की बदहाली को देखते हुए पूर्व मुख्य पार्षद बिजय कुमार सिंह ने कहा की इस स्थिति को नजरअंदाज करना कहीं से सही नहीं है। आवश्यक है कि नगर प्रशासन इस मार्ग की मरम्मत के लिए तत्पर हो, छठ पूजा के समय इस पीसीसी सड़क की स्थिति को सुधारने की आवश्यकता को समझते हुए, प्रशासन को शीघ्र कदम उठाने चाहिए। जिससे व्रतियों को आने जाने में किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े।