Pulse polio – Ara: भोजपुर जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन रविवार को चंदवा सामुदायिक भवन में सिविल सर्जन डॉ. शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने पोलियो की दवा पिलाकर किया।
- हाइलाइट : Pulse polio – Ara
- यह अभियान 17 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा
आरा: भोजपुर जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन रविवार को चंदवा सामुदायिक भवन में सिविल सर्जन डॉ. शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने पोलियो की दवा पिलाकर किया। यह अभियान 17 नवंबर से 21 नवंबर तक चलेगा, जिसमें शून्य से पांच वर्ष की आयु के 3.93 लाख बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
अभियान की तैयारी और रणनीति
इस पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए भोजपुर जिले में कुल 1,351 पल्स पोलियो टीम और 413 पर्यवेक्षक कार्य करेंगे। इनमें 1,151 घर-घर टीम, 115 ट्रांजिट टीम, 26 मोबाइल टीम और 17 एक-सदस्यीय टीम शामिल हैं।
स्वास्थ्य विभाग की अपील
सिविल सर्जन डॉ. शिवेंद्र कुमार सिन्हा ने जनता से अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से सहयोग करें। सभी माता-पिता से अपील है कि वे पाँच वर्ष तक के अपने बच्चों को पोलियो की दो खुराक अवश्य पिलाएं। हर बच्चे को जिंदगी की दो बूंद दिलवाकर पोलियो मुक्त समाज के निर्माण में योगदान दें।
विदित रहें की भोजपुर जिले में यह पल्स पोलियो अभियान लगभग 11 महीने बाद आयोजित किया जा रहा है, इसलिए यह अत्यंत महत्वपूर्ण है।