Firing in Chandwa Housing Colony : आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र की चंदवा हाउसिंग कॉलोनी में दो पक्षों के पूर्व के विवाद में जमकर फायरिंग हुई।
- हाइलाइट : Firing in Chandwa Housing Colony
- आरा के नवादा थाना क्षेत्र की चंदवा हाउसिंग कॉलोनी में मंगलवार की देर शाम हुई घटना
- फायरिंग में कोई जख्मी नहीं, छानबीन में पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा किया बरामद
- सीसीटीवी फुटेज के जरिए फायरिंग करने वालों की पहचान और धरपकड़ में जुटी पुलिस
Firing in Chandwa Housing Colony आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र की चंदवा हाउसिंग कॉलोनी में दो पक्षों के पूर्व के विवाद में जमकर फायरिंग हुई। मंगलवार की देर शाम एक पक्ष के दरवाजे पर चढ़कर तीन से चार राउंड फायरिंग की गयी। हालांकि गोलीबारी में किसी के जख्मी होने की सूचना नहीं है।
इधर, देर शाम अंधाधुंध से इलाके में सनसनी मच गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विपिन बिहारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की। इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए घटना में शामिल लोगों की पहचान और धरपकड़ में जुटी है।
बताया जा रहा है कि चंदवा हाउसिंग कॉलोनी के रहने वाले दो लोगों के बीच किसी बात को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है। इसे लेकर दोनों पक्ष पूर्व में भी कई बार आमने-सामने हो चुके हैं। मंगलवार की देर शाम उसी विवाद में कुछ हथियारबंद लोगों की ओर से एक पक्ष के दशरथ यादव के दरवाजे पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई, लेकिन दरवाजा नहीं खोलने के कारण कोई हताहत नहीं हो पाया है। फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश आराम से भाग निकले।
इधर, थानाध्यक्ष के अनुसार दोनों पक्षों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है। उसी विवाद को लेकर दरवाजे पर फायरिंग की गई है। घटनास्थल से तीन खोखे भी बरामद किये गये हैं। आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।