Siddharth – Matiara: भोजपुर के गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव स्थित खेल के मैदान में मंगलवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने क्रिकेट खेल रहे ठेकेदार पुत्र को गोली मार दी। उसे करीब से दो गोली मारी गई है।
- हाइलाइट्स: Siddharth – Matiara
- घटना का कारण स्पष्ट नहीं, मालमे की छानबीन में जुटी पुलिस
- जख्मी छात्र का शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
- गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव स्थित खेल के मैदान में मंगलवार की शाम घटी घटना
आरा/कोइलवर: भोजपुर के गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव स्थित खेल के मैदान में मंगलवार की शाम हथियारबंद बदमाशों ने क्रिकेट खेल रहे ठेकेदार पुत्र को गोली मार दी। उसे करीब से दो गोली मारी गई है। उसे एक गोली बाएं साइड सीने एवं दूसरी गोली बाएं कंधे पर लगी है। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
आनन-फानन में उसे इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया। घटना को लेकर गांव एवं आसपास की इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार जख्मी छात्र गीधा थाना क्षेत्र के मटियारा गांव वार्ड नंबर-7 निवासी सुरेश कुमार सिंह का 20 वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ कुमार है। वह स्नातक का छात्र है। जख्मी का इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि एक स्नातक का छात्र गोली से जख्मी हालात में आया है। उसे एक गोली बाएं साइड सीने एवं दूसरी गोली बाएं साइड कंधे पर लगी है। गोली लगने के कारण खून उसका काफी बह गया था। ब्लड को सिक्योर कर दिया गया है। डैमेज पार्ट्स को रिपेयर कर दिया गया है। ब्लड का अभी अरेंज किया जा रहा है। हालांकि मरीज की स्थिति अभी स्टेबल है।