Gyanasthali Residential School: भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड-10 स्थित ज्ञानस्थली आवासीय विधालय ने अपना 25वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया।
- हाइलाइट्स: Gyanasthali Residential School
- स्कूल के निदेशक बिनोद तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने बीते 25 साल के इतिहास को लोगों के सामने रखा
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिला अंतर्गत शाहपुर नगर पंचायत के वार्ड-10 स्थित ज्ञानस्थली आवासीय विधालय ने अपना 25वां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। इस बाबत स्कूल परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था, जिसमें रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विधालय के बच्चे व बच्चियों ने एक से बढ़कर एक गीत-संगीत आदि की प्रस्तुति की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया। कार्यक्रम को देखने बच्चों के अभिभावक भी पहुंचे थे। इसके अलावा स्कूल प्रशासन की ओर से बड़ी संख्या में पूर्ववर्ती छात्रों को आमंत्रित किया गया था, जो आज इस स्कूल से पढ़कर देश व राज्य में कई स्थानों पर विभिन्न पदों पर सुशोभित हैं।
मंच के माध्यम से उपस्थित अतिथियों के द्वारा बताया कि इस स्कूल का अपना इतिहास है। वर्ष 2000 में इस स्कूल की स्थापना की गयी थी। तब से लेकर आज तक इस स्कूल ने नये-नये कीर्तिमान हासिल किये हैं। कहा कि स्थापना वर्ष से ही स्कूल के निदेशक द्वारा बच्चों के भविष्य को सिंचित करने का काम किया गया है। इसका परिणाम है कि इस स्कूल से पढ़कर निकले बच्चें देश व राज्य में विभिन्न पदों पर सुशोभित हैं।
वहीं स्कूल के निदेशक बिनोद तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने बीते 25 साल के इतिहास को लोगों के सामने रखा। कहा कि जब मै स्कूल और शिक्षा के विषय में सोच रहा था। उस समय कई साथियों ने उद्योग लगाने सहित कई सुझाव दिए। लेकिन मैंने बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए स्कूल बनाने का निर्णय लिया और यह आप सबों की मेहनत का प्रतिफल है। श्री तिवारी ने वर्षगांठ पर आये सभी लोगों का अभिवादन किया।