Friday, February 7, 2025
No menu items!
Homeमनोरंजनप्रयागराज में भिखारी ठाकुर की अमर कृति 'विदेशीया' से रूबरू होंगे श्रद्धालु

प्रयागराज में भिखारी ठाकुर की अमर कृति ‘विदेशीया’ से रूबरू होंगे श्रद्धालु

Videshiya : महाकुम्भ में आ रहें श्रद्धालुओ के मनोरंजन हेतू एन सी जेड सी सी, संस्कृति मंत्रालय द्वारा नाट्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

Videshiya : महाकुम्भ में आ रहें श्रद्धालुओ के मनोरंजन हेतू एन सी जेड सी सी, संस्कृति मंत्रालय द्वारा नाट्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

  • हाइलाइट्स: Videshiya
    • महाकुम्भ मेले में होगी लोक नाटक ‘ विदेशीया ‘ की प्रस्तुति
    • महाकुम्भ मेले में भिखारी ठाकुर की अमर कृति ‘ विदेशीया ‘ से रूबरू होंगे श्रद्धालु
    • नाट्य निर्देशक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में नाटक दल महाकुम्भ के लिए रवाना
    • 20 दिवसीय नाट्य कार्यशाला में तैयार हुआ लोक नाटक विदेशीया

आरा: महाकुम्भ प्रयागराज में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित कुम्भ नाट्य महोत्सव में भिखारी ठाकुर की विश्व प्रसिद्ध रचना ‘ विदेशीया ‘ की प्रस्तुति के लिए आरा से नाट्य निर्देशक मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में नाट्य दल प्रयागराज के लिए रवाना हुआ।

महाकुम्भ में आ रहें श्रद्धालुओ के मनोरंजन हेतू एन सी जेड सी सी, संस्कृति मंत्रालय द्वारा नाट्य महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। नाटक में मुख्य भूमिका निभा रहें डॉ पंकज भट्ट ने बताया कि सर्किल थिएटर एजुकेशन के बैनर तले, नाट्य निर्देशक मनोज कु सिंह के निर्देशन में 20 दिवसीय प्रस्तुतिपरक लोक नाट्य कार्यशाला में इस नाटक को तैयार किया गया है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

विदेशिया नाटक में गावों से हो रहें पलायन को भिखारी ठाकुर ने मुद्दा बनाया। जैसा कि सर्वविदित है कि भिखारी ठाकुर के नाटक भोजपुरी लोक संगीत से सराबोर होते है। इस नाटक का संगीत तैयार किया है लोक संगीतकार श्याम शर्मीला ने, नृत्य निर्देशन शशि सागर बब्बू ने किया है। नाटक की परिकल्पना और निर्देशन मनोज कु सिंह ने किया है।

प्यारी सुंदरी की भूमिका में ऋतू पाण्डेय, कलकत्ता वाली की भूमिका में अपर्णा पाण्डेय सिमरन, दोस्त की में कुणाल कुमार, बटोही की भूमिका में मनोज सिंह, सूत्रधार की भूमिका में शशि सागर बब्बू और दीपू कुमार है। मुख्य स्वर राजा बसंत, मेहंदी कुमारी, सोनी पाण्डेय का है। संगीत में सहयोग किया है हरिशंकर पासवान और अभय ओझा ने।

- Advertisment -
भीम सिंह 'भवेश'
भीम सिंह 'भवेश'

Most Popular