Wednesday, July 9, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरपीरोसंत जीयर स्वामी के परमानपुर चातुर्मास व्रत में कथा 16 जून से...

संत जीयर स्वामी के परमानपुर चातुर्मास व्रत में कथा 16 जून से होगा शुरू

सुबह में मंगल आरती और शाम में श्रीमद् भागवत कथा होगा।

Jiyar Swami – Paramanpur Chaturmas: भोजपुर जिला अंतर्गत पीरो के परमानपुर में श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के चातुर्मास व्रत में मंगल आरती और श्रीमद् भागवत कथा का शुरुआत 16 जून से होगा।

  • हाइलाइट्स: Jiyar Swami – Paramanpur Chaturmas
    • सुबह में मंगल आरती और शाम में श्रीमद् भागवत कथा होगा
    • श्रद्धालु नियमित रूप से मंगल आरती और कथा का श्रवण कर सकेंगे

आरा, बिहार: भोजपुर जिला अंतर्गत पीरो के परमानपुर में भारत के महान मनीषी संत, ब्रह्मलीन पूज्य श्री त्रिदंडी स्वामी जी महाराज के परम शिष्य पूज्य पाद श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के चातुर्मास व्रत में मंगल आरती और श्रीमद् भागवत कथा का शुरुआत 16 जून से होगा। सुबह में मंगल आरती और शाम में श्रीमद् भागवत कथा होगा।

चातुर्मास व्रत यज्ञ समिति परमानपुर की ओर से श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की तैयारी की जा रही है। समिति ने इस बात की जानकारी दी है कि श्रद्धालु 16 जून से लेकर 7 अक्टूबर 2025 तक नियमित रूप से मंगल आरती और कथा का श्रवण कर सकेंगे।

श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी के दर्शन करने का समय भी यज्ञ समिति की ओर से निर्धारित किया गया है, ताकि श्रद्धालु आसानी से स्वामी जी के दर्शन कर सकें और उनके आशीर्वाद का लाभ उठा सकें। परमानपुर चातुर्मास स्थल पहुंचने के लिए सबसे नजदीक पीरो रेलवे स्टेशन से परमानपुर चातुर्मास स्थल की दूरी केवल 12 किलोमीटर है।

इस चातुर्मास व्रत के दौरान, भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। प्रसाद सहित और अन्य आवश्यकताओं का ध्यान रखा जाएगा। यज्ञ समिति ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी श्रद्धालुओं को एक सुखद आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त हो। इस अवसर पर, यज्ञ समिति ने सभी श्रद्धालुओं को इस पवित्र अवसर पर अद्वितीय अनुभव का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
pintu
pintu

Most Popular