Nitish Singh: आरा घर से निकले मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का शव बरामद हुआ है। उसका शव तीयर थाना क्षेत्र के सिकरिया हाल्ट के समीप झाड़ी से सोमवार की सुबह बरामद किया गया।
- हाइलाइट्स: Nitish Singh
- घर से निकले मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का शव बरामद
- परिजन द्वारा हत्या कर शव को फेकें जाने की जताई जा रही आशंका
- पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
- तीयर थाना क्षेत्र के सिकरिया हाल्ट के समीप झाड़ी से सोमवार की सुबह बरामद हुआ शव
Nitish Singh आरा/बिहिया: आरा घर से निकले मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव का शव बरामद हुआ है। उसका शव तीयर थाना क्षेत्र के सिकरिया हाल्ट के समीप झाड़ी से सोमवार की सुबह बरामद किया गया। शव के मिलने से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का आलम रहा। वहीं मृतक के सिर का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसके कारण परिजन द्वारा हत्याकर शव को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार मृतक जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी कमलेश प्रसाद सिंह का 39 वर्षीय पुत्र नीतीश प्रसाद सिंह हैं। वह वर्तमान में नवादा थाना क्षेत्र के न्यू पुलिस लाइन में किराए का मकान लेकर अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता था। वह पेशे से एमआर था एवं मेडिसिन कंपनी में काम करता था।
इधर, मृतक के छोटे भाई अंजिलेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह करीब दस बजे उसने अपने भाई नीतीश प्रसाद सिंह से फोन पर बात की थी। कहा था कि खेत से आलू उखाड़ना है तो उसने कहा था कि मैं करीब दो-तीन बजे तक गांव आऊंगा। इसके बाद जब उसने अपने भाई के मोबाइल पर दोपहर बारह बजे कॉल किया तो स्विच मोबाईल ऑफ आ रहा था। जिसके बाद उसने उनकी पत्नी पर फोन किया। लेकिन उसने बताया कि वह सुबह से घर से निकले है।
इसके बाद उसके भाई के साढू अक्षय कुमार ने फोन कर उन्हें कहा कि आप और मम्मी दोनों आरा चले आइए। उसकी पत्नी और बच्चे रो रहे हैं। जिसके बाद वह बाइक से आरा जब अपने भाई के घर पहुंचा और अभी बाइक से उतर ही रहता। तभी उसके भाई के साढू अक्षय कुमार ने कहा कि उनका शव फलाना जगह फेंका हुआ है।
जिसके बाद परिजन सिकरिया हाल्ट के समीप झाड़ी के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वह मृत अवस्था में वहां पड़ा है। इसके पश्चात परिजन उसके शव को एंबुलेंस से आरा सदर अस्पताल ले आए और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना एवं सदर अस्पताल में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी को दी। सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया।
वहीं दूसरी ओर मृतक के छोटे भाई अंजिलेश कुमार सिंह ने अपने भाई की हत्या कर उंसके शव को झाड़ी में फेंके जाने की आशंका जताई है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।
रविवार को था सालगिरह,पत्नी कर थी इंतजार
बताया जाता है कि मृतक अपने पांच भाई दो बहन में तीसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां हृदया देवी,पत्नी काजल देवी व एक पुत्र शिवांश एवं एक पुत्री शिवन्या है। मृतक की शादी वर्ष 9 फरवरी 2019 में हुई थी। रविवार को उसके शादी का सालगिरह था।
इधर, पत्नी घर पर उसका इंतजार कर रही उसकी पत्नी घर में अपने शादी की सालगिरह को लेकर तैयारी कर रही थी और अपने सुहागिन होने के सात साल पूरा होने पर खुशियां मना रही थी। उसी दिन उसके मांग का सिंदूर उजड़ गया। मौत की खबर मिलते ही उसके घर में मातम छा गया। देखते ही देखते खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया। घटना के बाद मृतक के घर में हाहाकार मच गया। उसकी मां हृदय देवी,पत्नी काजल देवी व परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा है।