Blocked Ara-Buxar NH-922: भोजपुर जिले शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय बेलौटी के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर आरा-बक्सर NH-922 को जाम कर दिया।
- हाइलाइट्स: Blocked Ara-Buxar NH-922
- बिलौटी क्लस्टर के कार्यों में भ्रष्टाचार: शिक्षकों के विरोध पर ठेकेदार की धमकी, रोड जाम
- शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त ने तुरंत कार्रवाई की, जाम हटाया गया
आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय बेलौटी के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर आरा-बक्सर NH-922 को जाम कर दिया। इससे गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई। शिक्षकों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा कार्यों में मानकों का पालन नहीं किया जा रहा है। शिक्षकों के धैर्य का अंत तब हुआ जब ठेकेदार ने उन्हें धमकी देने की कोशिश की।
इधर, आरा-बक्सर NH-922 जाम की सूचना मिलने पर शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकान्त ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित किया और कहा उनकी समस्याओं का समाधान के साथ आवश्यक कारवाई होंगी। उनके प्रयासों से जाम को हटा दिया गया, लेकिन यह घटना भ्रष्टाचार की गहरी बीमारी को उजागर करती है जो अब शिक्षा तंत्र की व्यवस्था में व्याप्त है।