Alcohol smuggling by car: गांगी-सरैयां रोड में आरा टाउन थाना क्षेत्र के सिंगही मोड़ के पास एक चारपहिया वाहन टाटा सफारी से 264 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।
- हाइलाइट्स: Alcohol smuggling by car
- यूपी से कार द्वारा तस्करी कर पटना ले जाई जा रही थी शराब
- 264 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
- मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग भोजपुर की बड़ी उपलब्धि
- सहायक आयुक्त मद्यनिषेध एवं उत्पाद ने दी जानकारी
आरा: लग्जरी कार से शराब तस्करी का उत्पाद विभाग की टीम ने भंडाफोड़ किया। इस दौरान 264 लीटर शराब बरामद किया। वहीं दो तस्करों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इसकी जानकारी सहायक आयुक्त मध निषेध एवं उत्पाद ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी, उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश की ओर से एक उजले रंग के टाटा सफारी से भारी मात्रा में विदेशी शराब पटना की ओर जा रहा है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध भोजपुर द्वारा अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
गांगी-सरैयां रोड में आरा टाउन थाना क्षेत्र के सिंगही मोड़ के पास एक चारपहिया वाहन टाटा सफारी से 264 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। टीम ने मौके से पटना जिले के बाढ़ थाना अंतर्गत दलिसमन चक निवासी कैलू यादव के पुत्र नवल यादव तथा पटना जिले के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के हरदास बीघा निवासी मोहम्मद शमसुद्दीन के पुत्र मोहम्मद परवेज अख्तर को गिरफ्तार कर लिया।
जप्त शराब में 500 एमएल का 228 पीस किंगफिशर स्ट्रॉन्ग माल्ट बियर है। सभी वियर पर फॉर सेल इन उत्तर प्रदेश अंकित है। छापेमारी दल में राहुल कुमार दुबे (अवर निरीक्षक मद्यनिषेध), रविन्द्र कुमार यादव (सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध), रवि कुमार सहायक (अवर निरीक्षक मद्यनिषेध), गृहरक्षक एवं सैप बल शामिल थे।